युवा मोर्चा का कलेक्टर को ज्ञापन .. अवैध कारोबार , अवैध रेत उत्खनन जल्द हो बंद नही तो होगा उग्र आंदोलन - रविंद्र भारती

संदीप दुबे✍️✍️✍️

युवा मोर्चा का कलेक्टर को ज्ञापन .. अवैध कारोबार , अवैध रेत उत्खनन जल्द हो बंद नही तो होगा उग्र आंदोलन - रविंद्र भारती
युवा मोर्चा का कलेक्टर को ज्ञापन .. अवैध कारोबार , अवैध रेत उत्खनन जल्द हो बंद नही तो होगा उग्र आंदोलन - रविंद्र भारती

नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️

सुरजपुर  -  भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि शासन द्वारा रेत खदानों मे जो अनियमितताएं सामने आ रही है इससे बड़ी जनहानि की समस्या दिखाई पड़ रही है श्री भारती ने कहा कि जिले भर के रेत खदानों में अनुबंध के दौरान ₹180 लगभग घन फिट में जो छोटी गाड़ियों को रेत उपलब्ध करवाना था या आम जनमानस को रेत मुहैया कराना  था अभी तक उसकी प्रक्रिया किसी भी रेत खदान में दिखाई नहीं पड़ती ।उनके साथ दुर्व्यवहार की स्थिति सामने नजर आती दिखाई पड़ती है।

साथ ही नहीं रेत खदान के अनुबंध में पर्यावरण अधिनियम के तहत किसी भी मशीन का उपयोग किया जाना नहीं था पर जिले भर के पंपापुर खडगांव रुनिया डीह के साथ कई ऐसे खदानें जहां बड़ी-बड़ी मशीनों के साथ पोकलेन के माध्यम से रेत निकाला जा रहा है अनुबंध दस्तावेज के लिखित अनुसार शाम 6:00 बजे से किसी भी उत्खनन का काम बंद रहेगा अन्यथा वह अवैध की श्रेणी में आएगा पर प्रशासन की आड़ में 6:00 बजे के बाद भी रात भर अवैध उत्खनन का काम जारी रहता है जो कि प्रशासन के साथ खिलवाड़ का एक रूप है। ठेकेदारों को निर्धारित जगह और मात्रा में रेत उत्खनन का काम किया जाना था पर अधिक जगह को अधिग्रहण कर असीमित मात्रा में रेत का कारोबार चल रहा है जो कि आम जनमानस और जिले के लिए एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। आने वाले समय में हमारे बीच पानी का स्तर इतना कम हो जाएगा जिससे हम क्षेत्र के लोग और किसान काफी परेशान रहने वाले हैं ऐसी बड़ी समस्याएं रेत के खदानों में दिखाई पड़ रहा है तत्काल प्रभाव से यदि आपके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाता है तो अवैध कारोबार और उत्खनन को संरक्षण देने के लिए प्रशासन और रेत खदान के ठेकेदारों के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा आंदोलन प्रदर्शन और चक्का जाम के लिए रहेगा।।।