CG- Love, SEX और धोखा: नाबालिग को भगाकर ले गया पुणे... रेप के बाद स्टेशन पर छोड़ा… कई जिलों में भी अपहरण व बलात्कार के मामले दर्ज....
Love, SEX and Dhokha, Kidnapping and rape accused arrested




Love, SEX and Dhokha, Kidnapping and rape accused arrested
बिलासपुर. अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के द्वारा नाबालिक को अपह्रत कर पुणे ले गया था. आरोपी अपहृत बालिका को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करता था. आरोपी द्वारा नाबालिक से पीछा छुड़ाने के लिए असुरक्षित स्थिति में छोड़कर भाग गया. बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र का मामला है. आरोपी पप्पू उर्फ अमित जांगडे उम्र 24 साल निवासी मुंगेली आदतन है. आरोपी के विरुद्ध अलग अलग जिलों में भी अपहरण व बलात्कार के मामले दर्ज है.
नाबालिक लडकी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 487/2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया. पुलिस टीम गठित कर प्रकरण के अपहृता एवं आरोपी का पता साजी किया गया. आरोपी पप्पू जांगडे के द्वारा अपहृता को शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा कर अपने साथ पुणे ले गया था और नाबालिक को वही असुरक्षित स्थिति में छोड़कर भाग गया.
नाबालिक के द्वारा पुणे रेलवे स्टेशन में अनजान व्यक्ति से मोबाइल लेकर अपने परिजन को फोन की, परिजन और पुलिस के सहयोग से नाबालिक को दस्तयाब कर बिल्हा लाया गया, आरोपी द्वारा अपहृता को शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा कर अपने साथ पुणे ले जाकर शारीरिक शोषण करना पाये जाने से आरोपी पप्पू जोगी ऊर्फ अमित जांगड़े पिता हरिशंकर जांगड़े उम्र 24 वर्ष निवासी लक्षनपुर थाना मुंगेली जिला मुंगेली छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
आरोपी पूर्व में भी इस प्रकार के मामलों का कृत्य कर चूका है, आरोपी के विरुद्ध:
1. चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा में अपराध क्रमांक 172/2018 धारा 363,366,376 भादवि, 3,4,5(8) 6 पाक्सो एक्ट के मामले दर्ज है प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है,
2. थाना मुंगेली जिला मुंगेली में अपराध क्रमांक 354/2021 धारा 363, 366, 376 भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज है.
3. थाना बिल्हा जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 487/2023 धारा 363, 366, 376 भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट का मामले में न्यायिक रिमांड लिया गया है.