Jalebi Baba: 100 से ज्यादा लड़कियों से रेप... मोबाइल से मिली 120 गंदी वीडियो... आश्रम नहीं अय्याशी का अड्डा चला रहा था जलेबी बाबा... अब 14 साल की हुई जेल... जानिए हलवाई की दुकान लगाने वाला कैसे बना जलेबी बाबा.....

Jalebi Baba, Fatehabad, Haryana: अदालत ने अमर पुरी उर्फ जलेबी बाबा को नाबालिग से बलात्कार के आरोप में 14 साल की जेल की सजा सुनाई है. हरियाणा के फतेहाबाद में फास्ट-ट्रैक अदालत ने 35 हजार रुपये जुर्माने की भी सजा सुनाई. जलेबी बाबा पर आरोप है कि उसने 100 से अधिक महिलाओं का बलात्कार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 120 से ज्यादा पोर्न वीडियो की क्लिप बरामद की है. हर वीडियो में अलग अलग लड़कियों और महिलाओं के साथ दिखाई दे रहा है.

Jalebi Baba: 100 से ज्यादा लड़कियों से रेप... मोबाइल से मिली 120 गंदी वीडियो... आश्रम नहीं अय्याशी का अड्डा चला रहा था जलेबी बाबा... अब 14 साल की हुई जेल... जानिए हलवाई की दुकान लगाने वाला कैसे बना जलेबी बाबा.....
Jalebi Baba: 100 से ज्यादा लड़कियों से रेप... मोबाइल से मिली 120 गंदी वीडियो... आश्रम नहीं अय्याशी का अड्डा चला रहा था जलेबी बाबा... अब 14 साल की हुई जेल... जानिए हलवाई की दुकान लगाने वाला कैसे बना जलेबी बाबा.....

Jalebi Baba

Fatehabad, Haryana: अदालत ने अमर पुरी उर्फ जलेबी बाबा को नाबालिग से बलात्कार के आरोप में 14 साल की जेल की सजा सुनाई है. हरियाणा के फतेहाबाद में फास्ट-ट्रैक अदालत ने 35 हजार रुपये जुर्माने की भी सजा सुनाई. जलेबी बाबा पर आरोप है कि उसने 100 से अधिक महिलाओं का बलात्कार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 120 से ज्यादा पोर्न वीडियो की क्लिप बरामद की है. हर वीडियो में अलग अलग लड़कियों और महिलाओं के साथ दिखाई दे रहा है.

महिलाओं को नशीली चाय पिलाकर उनके साथ बलात्कार कर उनकी वीडियो भी बनाता था और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल किया करता था. आरोपी का नाम अमरपुरी बिल्लूराम उर्फ अमरवीर 63 साल है. अमरवीर उर्फ बिल्लूराम आज से 23 साल पहले पत्नी की मौत के बाद बच्चों को लेकर पंजाब के मनसा शहर से टोहाना आया था. कई सालों तक एक साधारण इंसान की तरह यहां पर जलेबी स्टॉल लगाकर बेचा करता था. 

 

इस दौरान उसकी मुलाकात एक तांत्रिक से हुई. तांत्रिक से ही उसने तंत्र मंत्र की शिक्षा ली. इसके बाद टोहाना में ही एक मंदिर के पास बने घर मे रहने लगा. इस दौरान उसके तंत्र मंत्र के जाल में फंस कर कई महिलाएं उसकी आज्ञा को पालन करने वाली बन गई. इस बीच 2018 मे एक महिला ने आरोपी पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन बाद में उसे इस मामले में जमानत मिल गई.

 

बाबा की बनाई हुए एक सीडी ने ही उसकी पोल पट्टी खोल दी और उसके खिलाफ ऐसे पुख्ता सबूत मिले जिनकी अनदेखी कर पाना नामुमकिन हो गया. पुलिस ने नये सिरे से जांच कर उस पीड़ित महिला को शिकायकर्ता बनाया और 9 महीने पहले ही रिपोर्ट दायर की. उस महिला ने एक बार फिर से थाने आकर बाबा की पहचान कर ली है और गवाही दर्ज कराई. जो महिलाएं अपनी समस्याओं को हल करने के लिए तांत्रिक (तांत्रिक) के रूप में मशहूर अमर पुरी के पास जाती थीं.

 

वह कथित तौर पर महिलाओं को किसी न किसी रूप में ड्रग्स देता था. उसके बाद जलेबी बाबा उनका यौन शोषण करता था और वीडियो बनाता था. फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह इन महिलाओं को पैसों के लिए ब्लैकमेल करता था. हरियाणा के टोहाना के रहनेवाले इस ढोंगी बाबा को अदालत ने उसके किए की सजा सुना दी है.