CG- बीच सड़क नशे में धुत्त युवकों का हुड़दंग VIDEO: रोड को गाड़ियों से घेरकर दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे बदमाश... नाच गाने का VIDEO वायरल... पुलिस ने दर्ज किया केस... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh News, Viral Video, celebrating birthday with friends by surrounding road with vehicles, Bilaspur News

CG- बीच सड़क नशे में धुत्त युवकों का हुड़दंग VIDEO: रोड को गाड़ियों से घेरकर दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे बदमाश... नाच गाने का VIDEO वायरल... पुलिस ने दर्ज किया केस... देखें वीडियो.....
CG- बीच सड़क नशे में धुत्त युवकों का हुड़दंग VIDEO: रोड को गाड़ियों से घेरकर दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे बदमाश... नाच गाने का VIDEO वायरल... पुलिस ने दर्ज किया केस... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh News, Viral Video, celebrating birthday with friends by surrounding road with vehicles

Bilaspur News: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. युवक सड़क के बीचो बीच अपनी कार और अन्य गाड़ियों को घेरकर जन्मदिन मनाने के बहाने हल्ला मचा रहे थे. बिलासपुर में नेशनल हाइवे में बीच सड़क पर आधी रात बर्थडे सेलिब्रेट कर डांस करते हुए हंगामा मचाने वाले युवकों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के आधार पर कुछ युवक देर रात में राष्ट्रीय राजमार्ग में बीच सड़क पर इकट्ठा होकर मार्ग को अवरुद्ध कर रहे थे.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उनको चिन्हित कर तत्काल जानकारी मिलने के कुछ ही क्षण में सिविललाइन पुलिस द्वारा कल रात में ही नविन तिवारी निवासी कुडूडण्ड व अन्य के विरुद्ध विधिवत 143,283,341 ipc के तहत अपराध कायम कर किया गया है. विवेचना जारी है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. नवीन तिवारी रविवार की रात अपनी थार गाड़ी और अन्य दोस्तों की कार में किसी दोस्त का बर्डडे सेलिब्रेट करने निकला था. उसके दोस्त कार और बाइक में सवार थे.

सभी महाराणा प्रताप चौक स्थित नेशनल हाईवे क्रमांक 130 पर पहुंचे और तिफरा फ्लाई ओवरब्रिज पर अपनी गाड़ियों को खड़ा कर दिया. बदमाश युवक और उसके साथियों ने जन्मदिन मनाने के बहाने जमकर हंगामा मचाया. युवक बीच सड़क में कार खड़ी कर डांस कर रहे थे. युवक देर रात हंगामा मचाते रहे. देखें वीडियो.....