CG में ED की रेड : छत्तीसगढ़ में जेल्वर्स, कपड़ा व्यापारी और CA के कई ठिकानों पर ED का छापा…रायपुर ,दुर्ग ,राजनांदगांव कई जगहों पर तड़के दबिश….दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम…मचा हड़कंप…

ED raids several locations of jewelers and cloth merchants in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की रेड के अब ED(प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है। यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह से शुरू हुई है। बताया गया है कि की ईडी की टीम ने रायपुर में कुछ जेल्वर्स और कपड़ा व्यापारी के यहां रेड मारी है।

CG में ED की रेड  : छत्तीसगढ़ में जेल्वर्स, कपड़ा व्यापारी और CA के कई ठिकानों पर ED का छापा…रायपुर ,दुर्ग ,राजनांदगांव कई जगहों पर तड़के दबिश….दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम…मचा हड़कंप…
CG में ED की रेड : छत्तीसगढ़ में जेल्वर्स, कपड़ा व्यापारी और CA के कई ठिकानों पर ED का छापा…रायपुर ,दुर्ग ,राजनांदगांव कई जगहों पर तड़के दबिश….दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम…मचा हड़कंप…

ED raids several locations of jewelers and cloth merchants in Chhattisgarh

अभी अभी सबसे बड़ी खबर निकल कर आ रही है छत्तीसगढ़ में ED(प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है। यह कार्रवाई आज सुबह से शुरू हुई है। बताया गया है कि की ईडी की टीम ने रायपुर में कुछ जेल्वर्स और कपड़ा व्यापारी के यहां रेड मारी है। इसके अलावा दुर्ग में भी ज्वेलर्स और एक CA के घर में दबिश दी है।

जानकारी मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम शुक्रवार सुबह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छापे के लिए गई थी। इस टीम में रायपुर और नागपुर के अफसर शामिल हैं। अब तक आई जानकारी के अनुसार रायपुर में टीम ने सुमित ज्वेलर्स, पगारिया ज्वेलर्स, कपड़ा कारोबारी शांतिलाल बरडिया के यहां छापा मारा है। इसके अलावा राजधानी में कुछ अन्य जगहों पर भी टीम की रेड करने की खबर है।(ED raids several locations of jewelers and cloth merchants in Chhattisgarh)


वहीं दुर्ग में भी टीम ने सहेली ज्वेलर्स, नवकार ज्वेलर्स, सीए कोठारी ब्रदर्स के यहां छापा मारा है। कुछ स्थानों पर भी टीम कार्रवाई कर रही है। राजनांदगांव के नाकोड़ा टेक्सटाइइल में भी छापे की कार्रवाई चल रही है। कुछ और जिलों में भी टीम के जाने की खबर है।(ED raids several locations of jewelers and cloth merchants in Chhattisgarh)