CG सरपंच पति की हत्या : मंत्री करीबी सरपंच पति की हत्या का खुलासा…गांव के ही युवक ने इस वजह से की थी हत्या, नदी में डुबाकर ले ली थी जान….हत्या का कारण जान हो जाएंगे हैरान….

Chhattisgarh Murder of sarpanch husband: Disclosure of murder of close sarpanch husband दुर्ग जिले में मंत्री रवींद्र चौबे के करीबी सरपंच पति की संदिग्ध परिस्थितियों में नदी में लाश मिली थी। गोताखोरों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला था जांच करने पर मृतक के शरीर पर चोट व घसीटने के निशान मिले थे।

CG सरपंच पति की हत्या : मंत्री करीबी सरपंच पति की हत्या का खुलासा…गांव के ही युवक ने इस वजह से की थी हत्या, नदी में डुबाकर ले ली थी जान….हत्या का कारण जान हो जाएंगे हैरान….
CG सरपंच पति की हत्या : मंत्री करीबी सरपंच पति की हत्या का खुलासा…गांव के ही युवक ने इस वजह से की थी हत्या, नदी में डुबाकर ले ली थी जान….हत्या का कारण जान हो जाएंगे हैरान….

 

Chhattisgarh Murder of sarpanch husband

 

दुर्ग जिले में मंत्री रवींद्र चौबे के करीबी सरपंच पति की संदिग्ध परिस्थितियों में नदी में लाश मिली थी। गोताखोरों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला था जांच करने पर मृतक के शरीर पर चोट व घसीटने के निशान मिले थे। (Chhattisgarh Murder of sarpanch husband)

 

लिटिया चौकी क्षेत्र में सरपंच पति की हत्या मामले का खुलासा कर दिया गया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि गांव का ही एक युवक निकला है। आरोपी ने सरपंच पति की हत्या अतिक्रमण को रुकवाये जाने से नाराज होने पर नदी में डुबाकर मार दिया था।(Chhattisgarh Murder of sarpanch husband)

 

दरसअल, ग्राम डोड़की व शिवकोकड़ी की सरपंच बीनाबाई निषाद के पति कौशल निषाद (55वर्ष) का शव नदी में मिला था। सरपंच पति बुधवार को पत्नी बीनाबाई को नहाने जाने की बात कहकर घर से निकला था। दोपहर तक जब वो घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी पतासाजी शुरू की। पतासाजी के दौरान आमनेर नदी के किनारे उसका कपड़ा और चप्पल पड़ा हुआ मिला। इसके बाद घरवालों ने नदी के आसपास काफी खोजा-बीन की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। गांव वालों और पुलिस को परिजनों ने घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही लिटिया पुलिस ने तलाश शुरू की। इस बीच कौशल निषाद का शव नदी में मिला। शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच के दौरान गांव के एक संदेही तामेश्वर पटेल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ज्यादा देर पुलिस को गुमराह नहीं कर पाया और हत्या करने की बात कबूल की।(Chhattisgarh Murder of sarpanch husband)

 

घटना के संबंध में दुर्ग पुलिस ने बताया कि देऊरकोना में रहने वाले कौशल निषाद की हत्या गांव के ही तामेश्वर पटेल ने की थी। सरपंच पति ने आरोपी द्वारा गांव के नदी किनारे किए जा रहे अतिक्रमण को रुकवा दिया था। पंचायत की ओर से आरोपी को नोटिस भी जारी किया गया था।

 

गुरूवार सुबह नहाने जाते समय दोनो की मुलाकात हो हुई तो सरपंच पति ने आरोपी को गुंडा कह दिया, जिससे नाराज होकर आरोपी ने सरपंच पति को घसीटते हुए नदी में डूबकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। फिलहाल इस मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है।

 थाना बोरी चौकी लिटिया सेमरिया के ग्राम शिवकोकडी में ग्राम सरपंच के पति कौशल निषाद की दिनांक 03.08.22 को आमनेर नदी के पास नहाने जाने के दौरान नही आने पर ग्राम से होकर जाने वाली आमनेर नदी में तलाशी के दौरान शव प्राप्त हुआ था,, 

     मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव भा. पु. से.  के  निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण अनंत कुमार साहू उप पुलिस अधीक्षक श्रीमान  संजय पुंढीर  द्वारा  अपराध के निराकरण  एवं तत्काल कार्यवाही किए जाने निर्देश प्राप्त हुआ । कि दिनांक 03-08-2022  को प्रार्थीया  श्रीमती बीना निषाद पति स्व कौशल निषाद उम्र 50 वर्ष  साकिन देउरकोना के द्वारा अपने पति  कौशल निषाद पिता गुहा राम निषाद उम्र 55 वर्ष साकिन देउरकोना को अज्ञात आरोपी  द्वारा  मारपीट कर नदी के पानी में डुबाकर हत्या करने की रिपोर्ट पर अप क्र 123/2022 धारा 302,201 भा द वि कायम किया गया  । 

      अपराध पंजीबद्ध उपरांत विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर,, सघन पूछताछ कर अपराध पंजीबद्ध होने के 24 घंटे के भीतर ही अलग अलग जगहों पर दबिश देकर,, गांव के ही तामेश्वर पटेल पिता कृष्णा पटेल उम्र 35 वर्ष ग्राम देउरकोना को हिरासत में लिया गया, पूछताछ पर तामेश्वर पटेल द्वारा अपने घर के पास किये गए अतिक्रमण को हटाने,,बार बार नोटिस देने  एवम कौशल निषाद द्वारा उसे गुंडा बोलने की बात को लेकर  कौशल निषाद को नहाने जाने के दौरान, मारपीट कर गले को दबाकर,,पानी में डुबाकर  हत्या करना एवम घटना कर भाठा कोकड़ी होते भाग जाना  बताया । 

      विदित हो कि मामला गम्भीर होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए थाना बोरी प्रभारी निरीक्षक एंब्रोश कुजुर प्र.आर. 490 रामकृष्ण तिवारी आरक्षक 1619 विजेंद्र ठाकुर, चौकी प्रभारी लिटिया सेमरिया उप निरी.सोमेश सिंह बघेल  हम. स्टाफ प्र.आर. 866 कुलेश्वर वर्मा प्र.आर.1819 आबिद खान आर. 644 जीवन जंघेंल की अलग अलग टीम बनाई गई थी,, टीम द्वारा सूचना संकलन कर 24 घंटे के अंदर ही आरोपी  तामेश्वर पटेल  पिता  कृष्णा पटेल   उम्र 35 वर्ष साकिन देउरकोना  को  04/08/2022 को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं ।(Chhattisgarh Murder of sarpanch husband)