Car Summer Care Tips: गर्मियों में कार हो जाती है हद ज्यादा गर्म! तो अपनाएँ ये टिप्स, चिलचिलाती धूप में भी रहेगी ठंडी, यहाँ जाने तरीका...

Car Summer Care Tips: Car becomes extremely hot in summer! So follow these tips, you will remain cool even in the scorching sun, know the method here... Car Summer Care Tips: गर्मियों में कार हो जाती है हद ज्यादा गर्म! तो अपनाएँ ये टिप्स, चिलचिलाती धूप में भी रहेगी ठंडी, यहाँ जाने तरीका...

Car Summer Care Tips: गर्मियों में कार हो जाती है हद ज्यादा गर्म! तो अपनाएँ ये टिप्स, चिलचिलाती धूप में भी रहेगी ठंडी, यहाँ जाने तरीका...
Car Summer Care Tips: गर्मियों में कार हो जाती है हद ज्यादा गर्म! तो अपनाएँ ये टिप्स, चिलचिलाती धूप में भी रहेगी ठंडी, यहाँ जाने तरीका...

Summer Car Care Tips :

 

नया भारत डेस्क : तेज धूप और उमस से कार के अंदर का तापमान बहुत बढ़ जाता है, जिससे सफर करना असहज हो जाता है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, कुछ आसान तरीकों से आप अपनी कार को गर्मियों में भी ठंडा रख सकते हैं. आइए जानते हैं कि कार को कैसे ठंडा रखा जा सकता है. गर्मी में कार का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. अगर आपकी कार का बाहरी हिस्सा सही रहता है तो इंजन भी अच्छा काम करता है. इंजन बढ़िया रहेगा तो कार की परफॉर्मेंस भी शानदार रहेगी. भारत में वैसे भी गर्मी का तगड़ा प्रकोप रहता है, जिसमें तुरंत गर्म हो जाती है. गर्मी के मौसम में कार को ठंडा रखना है तो इन बातों का ख्याल रखें. (Summer Car Care Tips)

ऐसे रखें कार का ख्याल

कार का बाहरी हिस्सा- सूरज की तपिश आपकी कार का पेंट खराब कर सकती है. अगर कार धूम में खड़ी रहेगी तो पेंट फेड और छुटना शुरू हो जाएगा. कार के बाहरी हिस्से की सुरक्षा करने के लिए कार को धोएं और वैक्स लगाएं. इससे कार पर एक परत बन जाएगी जो सूरज की यूवी रेज से बचाती है. मुमकिन हो तो अपनी कार को छांव में ही खड़ी करें और कार कवर का इस्तेमाल करें. इससे कार का पेंट भी सुरक्षित रहेगा और कार का अंदरूनी हिस्सा ठंडा रहेगा. (Summer Car Care Tips)

इंजन को ठंडा रखें

इंजन आपकी कार का दिल होता है. गर्मी में सबसे ज्यादा दिक्कत इंजन ओवरहीट की होती है. इसलिए कूलिंग सिस्टम की कंडीशन चेक करना जरूरी है. कार में कूलेंट का लेवल भी रेगुलरली चेक करना चाहिए और जरूरत पड़ने पर रिप्लेस करना चाहिए. इसके अलावा कूलिंग सिस्टम के लीक पर भी ध्यान देना जरूरी है. अगर कूलिंग सिस्टम में लीक रहेगी तो इंजन खराब होने का खतरा रहता है. रेडिएटर को भी साफ रखें. अगर कोई क्लॉग होता है तो कूलिंग खराब हो सकती है. (Summer Car Care Tips)

कार का इंटीरियर

तेज टेंपरेचर आपकी कार का अंदरूनी हिस्सा गर्म कर देता है. इसकी वजह से कार में बैठना मुश्किल हो जाता है. आप विंडशील्ड और विंडो पर सन शेड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कार का इंटीरियर ठंडा रहेगा और डैशबोर्ड में क्रैक नहीं आएंगे. हीट का असर लेदर सीट पर भी होता है. लेदर सीट को सॉफ्ट और क्रैकिंग से बचाने के लिए लेदर कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. नियमित तौर पर वैक्यूम क्लीनिंग और डस्टिंग के साथ आप कार की केयर कर सकते हैं. (Summer Car Care Tips)

टायर की केयर 

चिलचिलाती धूप और गर्मी की वजह से टायर की हेल्थ भी खराब होती है. अगर टायर में कोई खराबी होती है तो टायर फटने का खतरा रहता है. इसलिए कार में टायर की हवा का लेवल नियमित तौर पर चेक करें क्योंकि तेज टेंपरेचर में हवा का प्रेशर बदलता रहता है. कार कंपनी के बताए लेवल के तहत टायर में हवा भरवाएं. ऐसा करने से आपकी कार भी सेफ रहेगी और गर्मी के असर से भी छुटकारा मिलेगा. (Summer Car Care Tips)