Life Certificate : इन पेंशनर्स को बड़ी राहत! अब लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं, मिलेगी ये सुविधा, जाने डिटेल...
Life Certificate: Big relief to these pensioners! Now there is no need to go to the bank to submit the life certificate, this facility will be available, know the details... Life Certificate : इन पेंशनर्स को बड़ी राहत! अब लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं, मिलेगी ये सुविधा, जाने डिटेल...




Life Certificate :
नया भारत डेस्क : पेंशनर्स को हर साल अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है। लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का मतलब होता है कि आप जीवित है। सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल से ऊपर के पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की समयसीमा 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। सीनियर सिटीजन 60 से 80 साल तक के पेंशनर्स 1 से 30 नवंबर के बीच लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर पाएंगे। पेंशनर्स इन तरीकों से अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों शामिल है। (Life Certificate)
सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने कहा है कि यदि कोई पेंशनर पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी (PDA) के समक्ष उपस्थित नहीं होना चाहता है, तो वह अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकता है. इसके लिए पेंशनर्स के लाइफ सर्टिफिकेट पर एक नामित अधिकारी (Designated Official) द्वारा हस्ताक्षर को होना आवश्यक है. CPAO (सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस) स्कीम बुकलेट में कहा गया है कि इन पेंशनर्स को शारीरिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे सभी नामिक अधिकारियों की सूचि जारी की गई है जो लाइफ सर्टिफिकेट पर अपने हस्ताक्षर करने के पात्र हैं. (Life Certificate)
कहा गया है यदि कोई पेंशनभोगी नामित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित जीवन प्रमाण पत्र फॉर्म जमा करता है तो व्यक्तिगत उपस्थिति की आवश्यकता नहीं है. सीपीएओ द्वारा जारी स्कीम बुकलेट के पैराग्राफ 14.3 के अनुसार एक पेंशनर जो आवश्यक फॉर्मेट में और आवश्यक हस्ताक्षरों के साथ जीवन प्रमाण पत्र जमा करता है, उसे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने से छूट दी जाती है. (Life Certificate)
क्या करना होगा
इस तरह से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए सबसे पहले आपको राज्य या केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए निर्धारित लाइफ सर्टिफिकेट के परफॉर्मा को पेंशन साइट से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इस परफॉर्मा में पीपीओ नंबर सहित अपनी पूरी डिटेल भरकर नामति अधिकारी के साइन करवाने होंगे. (Life Certificate)
क्या है लाइफ सर्टिफिकेट
जिन पेंशनर्स की उम्र 80 वर्ष या उससे अधिक है, वे अब अपना लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) 1 अक्टूबर से जमा कर सकते हैं. जीवन प्रमाण पत्र हर साल इसलिए जमा किया जाता है ताकि बैंकों इस बात की जानकारी रहे कि पेंशन लेने वाला जीवित है या नहीं. 60 से 80 साल की आयु के सीनियर सिटीजन के लिए प्रक्रिया 1 नवंबर, 2023 से शुरू होगी. (Life Certificate)