7th Pay commission DA Hike : केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! जनवरी 2024 में 50% नहीं 51% होगा महंगाई भत्ता, जाने डिटेल...

Bank Of Baroda: Buy cheap property in the festive season, this government bank is giving opportunity, auction will be held on this day, know the details... 7th Pay commission DA Hike : केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! जनवरी 2024 में 50% नहीं 51% होगा महंगाई भत्ता, जाने डिटेल...

7th Pay commission DA Hike : केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! जनवरी 2024 में 50% नहीं 51% होगा महंगाई भत्ता, जाने डिटेल...
7th Pay commission DA Hike : केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! जनवरी 2024 में 50% नहीं 51% होगा महंगाई भत्ता, जाने डिटेल...

7th Pay Commission DA Hike in January 2024 :

 

नया भारत डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों को हाल ही त्योहारी गिफ्ट मिले हैं. बोनस, महंगाई भत्ते में इजाफा, 3 महीने के एरियर का पैसा, ये सब दिवाली से पहले मिलने से कर्मचारी खुश हैं. लेकिन, आना वाला नया साल उनके लिए और भी बेहतरीन तोहफा लेकर आने वाला है. खासकर महंगाई भत्ते के मोर्चे पर तगड़ी खुशखबरी इंतजार कर रही है. 1 जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते को रिवाइज करके 46 फीसदी किया गया है. इसके बाद जनवरी 2024 में महंगाई भत्ता एक बार फिर रिवाइज होगा. ये रिविजन अब तक का सबसे बड़ा रिविजन हो सकता है. (7th Pay Commission DA Hike in January 2024)

क्या 5 फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता?

साल 2024 कई मायने में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अहम होने जा रहा है. नए वेतन आयोग को लेकर कोई ठोस चर्चा हो सकती है. साथ ही महंगाई भत्ता (DA) 50 फीसदी क्रॉस कर सकता है. वहीं, अगर ट्रेंड देखें तो पिछली 4 बार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Hike) 4 फीसदी बढ़ा है. लेकिन, नए साल में बड़ा तोहफा उन्हें मिल सकता है. महंगाई भत्ते में अब तक का सबसे बड़ा 5 फीसदी का इजाफा हो सकता है. (7th Pay Commission DA Hike in January 2024)

AICPI Index तय करेगा DA का स्कोर :

क्या सच में 5 फीसदी का इजाफा होना तय है? एक्सपर्ट्स मानते हैं कि मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से महंगाई भत्ता 51 फीसदी पहुंच सकता है. ऐसा हुआ तो इसमें 5 फीसदी का बड़ा उछाल दिखाई देगा. AICPI इंडेक्स से ही महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन की जाती है. इंडेक्स में अलग-अलग क्षेत्र से इकट्ठा किए गए महंगाई के आंकड़े दर्शाते हैं कि महंगाई की तुलना में कर्मचारियों का भत्ता कितना बढ़ना चाहिए. (7th Pay Commission DA Hike in January 2024)

क्या है मौजूदा स्थिति?

मौजूदा स्थिति देखें तो जुलाई, अगस्त के AICPI इंडेक्स के नंबर जारी हो चुके हैं. जल्द ही सितंबर का भी आंकड़ा सामने होगा. अभी इंडेक्स 139.2 प्वाइंट पर है, जिससे महंगाई भत्ता 47.98 फीसदी पहुंच चुका है. अनुमान है कि सितंबर में ये आंकड़ा 48.50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है. इसके बाद अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़ों से तय होगा कि जनवरी 2024 में कितना DA बढ़ेगा. हालांकि, इसके लिए दिसंबर 2023 AICPI इंडेक्स के नंबर्स का इंतजार करना होगा. (7th Pay Commission DA Hike in January 2024)

महंगाई भत्ते में आएगा जोरदार उछाल :

7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई से दिसंबर 2023 तक के AICPI नंबर्स महंगाई भत्ता तय करेंगे. महंगाई भत्ता करीब 48 फीसदी पहुंच चुका है. अभी 4 महीने के नंबर्स आने हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसमें अभी 3 फीसदी और बढ़ने की संभावना है. जनवरी 2024 में महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. महंगाई भत्ता कैलकुलेटर (DA calculator) बचे हुए महीनों में 1 प्वाइंट का इजाफा दिखा रहा है, ऐसे में महंगाई भत्ते में 5 फीसदी का उछाल दिखाई देता है. (7th Pay Commission DA Hike in January 2024)