Business Ideas : गाँव हो या शहर कही से भी शुरू करें ये बिसनेस, हर महीने होगा तगड़ा मुनाफा, पीएम मोदी ने की प्रशंसा, ऐसे करें शुरुआत...

Business Ideas: Start this business from anywhere, be it village or city, there will be huge profits every month, PM Modi praised, start like this... Business Ideas : गाँव हो या शहर कही से भी शुरू करें ये बिसनेस, हर महीने होगा तगड़ा मुनाफा, पीएम मोदी ने की प्रशंसा, ऐसे करें शुरुआत...

Business Ideas : गाँव हो या शहर कही से भी शुरू करें ये बिसनेस, हर महीने होगा तगड़ा मुनाफा, पीएम मोदी ने की प्रशंसा, ऐसे करें शुरुआत...
Business Ideas : गाँव हो या शहर कही से भी शुरू करें ये बिसनेस, हर महीने होगा तगड़ा मुनाफा, पीएम मोदी ने की प्रशंसा, ऐसे करें शुरुआत...

Business Ideas :

 

नया भारत डेस्क : हर किसी की चाहत होती है कि कम लागत में अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जाए. इसके लिए सभी लोग कड़ी मेहनत भी करते हैं. इसकी बावजूद भी सभी लोगों को सफलता नहीं मिलती है. क्योंकि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ- साथ सही आइडिया का चुनाव भी करना होता है. अगर आपका आइडिया सही नहीं है, तो अधिक से अधिक पैसे लगाने के बाद भी मुनाफा बहुत कम होगा. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताएंगे, जिसे अपनाकर आप लागत के मुकाबले 20 गुना अधिक फायदा कमा सकते हैं. (Business Ideas)

अगर आप खेती को बिजनेस के रूप में करना चाहते हैं, तो लेमन ग्रास फार्मिंग आपके लिए अच्छा विकल्प रहेगा. लेमन ग्रास फार्मिंग (Lemon Grass Farming) एक ऐसी फसल है, जिसमें कम निवेश करने पर कई गुना अधिक मुनाफा होता है. यह एक औषधीय फसल है. इसके तेल से कई सारे सुगंधित प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं. साथ ही इससे दवाइयां भी बनाई जाती हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें औषधीय गुण पाए जाने की वजह से बीमारियां भी नहीं लगती हैं. इसलिए फसल को नुकसान पहुंचने का डर भी नहीं रहता है. (Business Ideas)

पीएम मोदी ने की प्रशंसा :

खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने मन की बात कार्यक्रम में लेमन ग्रास का जिक्र कर चुके हैं. तब उन्होंने झारखंड के गुमला जिला स्थित बिशुनपुर में संयुक्त रूप से लेमन ग्रास की खेती करने वाले 30 लोगों के समूह की प्रशंसा भी की थी. दरअसल, लेमन ग्रास (Lemon Grass Farming) एक अधिक व्यवसायिक फसल है. रोपाई करने के 4 महीने बाद यह तैयार हो जाती है. अभी इंटरनेशलन मार्केट में लेमन ग्रास का जबरदस्त मांग है. इससे साबुन, तेल और दवाइयां सहित सौंदर्य प्रसाधन भी बनाए जाते हैं. (Business Ideas)

20 हजार रुपये में शुरू करें बिजनेस :

औषधीय पौधों में शुमार लेमन ग्रास (नींबू घास ) की खेती भी किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. सेहत के लिए गुणकारी लेमन ग्रास कई दवाइयों को बनाने में भी प्रयोग किया जाता है. खास बात यह है कि आप बंजर जमीन पर भी लेमन ग्रास की खेती कर सकते हैं. साथ ही इसकी फसल को ज्यादा उर्वरक की जरूरत भी नहीं पड़ती है. इसलिए उर्वरक पर होने वाले खर्चों से भी राहत मिलेगी. अगर आप चाहें, तो मिनिमम 20 हजार रुपये निवेश कर इसकी खेती शुरू कर सकते हैं. अगर आप 20 हजार रुपये की लागत से एक हेक्टेयर में इसकी खेती शुरू करते हैं, चो 6 साल में 4 से 5 लाख रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं. इसकी खासियत है कि एक बार खेती शुरू करने पर आप इससे 4 से 6 सालों तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. (Business Ideas)

लेमन ग्रास के फायदे :

बता दें कि लेमन ग्रास की डिमांड इन दिनों काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. लेमन ग्रास को नींबू घास, चाइना घास और मालाबार घास के नाम से भी जाना जाता है. इसकी पत्तियों से नींबू की सुगंध आती है. यह कई औषधीय गुणों से भरपूर है. इसमें विटामिन और मिनरल भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसका उपयोग लोग चाय बनाने में करते है. वहीं इस पौधे से सिट्रल (Citral)  नाम का तेल भी पाया जाता है. इस घास प्रयोग औषधीय चीजों के अलावा इत्र, साबुन और अनेक प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट में भी किया जाता है. वहीं इसकी खेती किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. क्योंकि इसकी खेती सुखा ग्रस्त इलाकों में भी आसानी से किया जा सकता है. (Business Ideas)

लेमन ग्रास को कई बीमारियों से बचा जा सकता है. इस घास में एंटीऑक्सीडेंट, सोडियम, आयरन और पोटैशियम पाया जाता है. लेमन ग्रास काफी बीमारियों के लिए फायदेमंद है जैसे, सिरदर्द, माइग्रेन, गंजापन, खांसी-जुकाम, पेट संबंधी समस्याओं में लाभकारी होता है. (Business Ideas)

कहां-कहां की जाती है इसकी खेती :

लेमन ग्रास की खेती मुख्य रूप से केरल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु, असम, महाराष्ट्र, और पश्चिम बंगाल में की जाती है. वहीं अब इसकी खेती बिहार के कुछ इलाकों में भी की जाने लगी है.

खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी और जलवायु :

लेमन ग्रास की खेती लगभग सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है. लेकिन, पौधे के बेहतर विकास के लिए उपजाऊ दोमट मिट्टी अच्छी होती है. इसकी खेती जलभराव वाले इलाकों में नहीं करना करना चाहिए. इसकी खेती कम वर्षा वाले इलाके में भी आसानी से की जा सकती है. वहीं इसकी खेती के लिए सामान्य जलवायु अनुकूल होता है. क्योंकि इसके पौधे को अधिक धूप की जरूरत होती है. इससे पौधों में तेल की मात्रा बढ़ती है. इसके लिए बेहतर तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस तक का होती है. (Business Ideas)

खेत की तैयारी और उगाने का समय और मुनाफा :

लेमन ग्रास की खेती करने से पहले खेत की दो तीन बार अच्छी तरह से जुताई करनी चाहिए. जुताई के बाद खेत में पुराना गोबर या खाद डालना चाहिए. उसके बाद पौधों को लगाना चाहिए. लेमन ग्रास के खेती का उपयुक्त समय जुलाई का महीना होता है. वहीं अगर मुनाफे की बात करें तो लेमन ग्रास की तेल की कीमत बाजारों में 1100 से 1200 रुपये किलो होती है. इसकी खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा होता है. (Business Ideas)