SBI New Feature : खुशखबरी ! एसबीआई से स्माल बिजनेस के लिए अब घर बैठे मिल रहा 25 लाख रुपये तक का लोन, जानिए पूरी डिटेल.

SBI New Feature: Good News! Now getting loan up to Rs 25 lakh from SBI for small business sitting at home, know full details. SBI New Feature : खुशखबरी ! एसबीआई से स्माल बिजनेस के लिए अब घर बैठे मिल रहा 25 लाख रुपये तक का लोन, जानिए पूरी डिटेल.

SBI New Feature : खुशखबरी ! एसबीआई से स्माल बिजनेस के लिए  अब घर बैठे मिल रहा 25 लाख रुपये तक का लोन, जानिए पूरी डिटेल.
SBI New Feature : खुशखबरी ! एसबीआई से स्माल बिजनेस के लिए अब घर बैठे मिल रहा 25 लाख रुपये तक का लोन, जानिए पूरी डिटेल.

SBI New Feature :

 

एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए शानदार तोहफा लेकर आया है. एसबीआई के इस खास सुविधा के तहत ग्राहक घर बैठे आसानी से 35 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकेंगे. 

एसबीआई के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई (SBI) ने ग्राहकों को पर्सनल लोन देने के लिए एक नई सेवा की शुरूआत की है. रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट (Real Time Xpress Credit) नाम की इस सुविधा से ग्राहक घर बैठे आसानी से 25 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे. इसे एसबीआई के योनो ऐप (YONO App) पर शुरू किया गया है. आइए जानते हैं इस खास सुविधा के बारे में. (SBI New Feature)

एसबीआई दे रहा शानदार तोहफा :

आपको बता दें कि रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट सुविधा का लाभ सभी ग्राहकों को नहीं मिलेगा. इस फायदा केवल केंद्र और राज्‍य सरकार के कर्मचारी और रक्षा सेवाओं में कार्यरत व्‍यक्ति ही उठा पाएंगे. योनो ऐप की मदद से क्रेडिट चेक, योग्यता और अन्य डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन जैसे काम घर बैठे ही किए जा सकेंगे. (SBI New Feature)

पेपरलेस प्रक्रिया :  

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि पर्सनल लोन बैंक की एक विशेष सुविधा है. इसका लाभ बैंक का एक बहुत बड़ा ग्राहक वर्ग उठा रहा है. अब बैंक ने कुछ ग्राहकों के लिए रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट सुविधा लॉन्‍च की है. इस सुविधा का मकसद डिजिटल तरीके से वेतनभोगी ग्राहक को पर्सनल लोन उपलब्‍ध कराना है. ग्राहक योनो ऐप के जरिए इसका लाभ उठा सकते हैं. बैंक ने कहा कि यह 100% कागज रहित प्रक्रिया होगी. (SBI New Feature)

ले सकेंगे 35 लाख रुपये तक का लोन :

डिजिटल तरीके से 35 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ग्राहक 8 स्‍टेप में प्रक्रिया पूरी करके ले सकेंगे. सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी और इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों तथा रक्षा सेवाओं के वेतनभोगियों को बैंक में आने की जरूरत नहीं होगी. क्रेडिट जांच, लोन के लिए पात्रता, ऋण मंजूरी और दस्तावेज जमा कराने जैसे सारे काम ऑनलाइन ही होंगे. (SBI New Feature)

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि योनो पर अपने योग्य वेतनभोगी ग्राहकों के लिए रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन सुविधा शुरू होने का ग्राहकों को बहुत फायदा होगा. एक्सप्रेस क्रेडिट उत्पाद ग्राहकों को डिजिटल तरीके से बिना किसी झंझट के लोन लेने में सहायता करेगा. उन्‍होंने कहा कि एसबीआई बैंकिंग को आसान बनाने के लिए ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहा है. (SBI New Feature)