Best Recharge Plan : अब 22 रुपये में 90 दिन चलेगा सिम! BSNL लेकर आय है अबतक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान...
Best Recharge Plan: Now SIM will last for 90 days for Rs 22! BSNL has come with the cheapest recharge plan till date... Best Recharge Plan : अब 22 रुपये में 90 दिन चलेगा सिम! BSNL लेकर आय है अबतक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान...




Best Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : अगर आपके पास दो सिम कार्ड हैं? या फिर आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो किफायती होने के साथ सिम को अधिक अवधि तक एक्टिव रखने के लिए काम आ सकता है, तो 22 रुपये का प्लान अपना सकते हैं। जी हां, 22 रुपये का रिचार्ज प्लान अपनाकर आप 90 दिनों तक अपनी सिम को एक्टिव रख सकते हैं। (Best Recharge Plan)
हैरानी की बात तो ये है कि कोई और कंपनी नहीं बल्कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी द्वारा ऐसा प्लान ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि 22 रुपये का रिचार्ज प्लान कौन सी टेलीकॉम कंपनी ऑफर कर रही है। BSNL के 22 रुपये वाले प्लान की वैलिडटी 90 दिनों के साथ आता है। यानी, आपका सिम 3 महीने तक एक्टिव रहेगा। (Best Recharge Plan)
बीएसएनएल का ये प्लान जेब पर भी भारी नहीं रहेगा। अगर आप कम बजट में लंबी वैलिडिटी प्लान तलाश रहे हैं, तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट है। साथ ही ऐसे ग्राहक जो सबसे कम कीमत में अपना सिम एक्टिव रखना चाहते हैं, ये प्लान उनके लिए बेस्ट है। इस प्लान में आपको 30 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से लोकल और STD वॉयस कॉलिंग की सर्विस मिलेगी। इसके साथ ही इसमें आपको फ्री वॉयस कॉलिंग और डाटा का बेनिफिट नहीं मिलेगा। (Best Recharge Plan)
इसके लिए आपको अलग से रिचार्ज कराना होगा। इसके लिए आपके पास बीएसएनएल के कई टॉप अप प्लान है। सिम एक्टिव रखने के लिए यह सबसे सस्ता और किफायती प्लान है। इस प्लान के जरिये आपको महंगे रिचार्ज से छुटकारा मिल जाएगा। वहीं, कम यूज वाले सिम एक्टिव रखने के लिए हर महीने के लिए ज्यादा पैसा नहीं चुकाना होगा। (Best Recharge Plan)