Business Ideas : आज ही शुरू करें चंदन की खेती ! कुछ वर्षों में ही बन जाएंगे आप करोड़पति, सरकार भी देती है इसके लिए सब्सिडी...

Business Ideas: Start sandalwood cultivation today! You will become a millionaire in a few years, the government also gives subsidy for this... Business Ideas : आज ही शुरू करें चंदन की खेती ! कुछ वर्षों में ही बन जाएंगे आप करोड़पति, सरकार भी देती है इसके लिए सब्सिडी...

Business Ideas : आज ही शुरू करें चंदन की खेती ! कुछ वर्षों में ही बन जाएंगे आप करोड़पति, सरकार भी देती है इसके लिए सब्सिडी...
Business Ideas : आज ही शुरू करें चंदन की खेती ! कुछ वर्षों में ही बन जाएंगे आप करोड़पति, सरकार भी देती है इसके लिए सब्सिडी...

Sandalwood Farming :

 

चंदन की खेती के साथ सबसे अच्‍छी बात यह है यह ज्‍यादा मेहनत नहीं मांगती है. सफेद चंदन की खेती रेतीली जमीन में भी की जा सकती है.चंदन की खेती करने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिलती है. केंद्र सरकार का फोकस किसानों की आमदनी बढ़ाकर दोगुनी करने पर है. इस दिशा में तेजी से काम भी किए जा रहे हैं. सरकार किसानों को नई-नई व्यावसायिक फसलों की खेती करने के लिए जागरूक रही है. अगर आप भी खेती को अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं तो आपको सफेद चंदन की खेती (white sandalwood farming) करनी चाहिए. सफेद चंदन के पेड़ से निकलने वाला तेल और लकड़ी दोनों ही औषधियां बनाने के काम आती हैं. साबुन, कॉस्मेटिक्स और पर्फ्यूम में सफेद चंदन के तेल को खुशबू के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन में बहुत सारे लोगों ने फार्मिंग को अपनाया है और वे आज अच्‍छा पैसा कमा रहे हैं. ये ऐसे लोग हैं, जिन्‍होंने परंपरागत खेती के बजाय आधुनिक तरीके से खेती की है. गेहूं-चावल जैसी फसलें उगाने के बजाय इन्‍होंने फूलों, औषधीय पौधों इत्यादी की खेती की, जिनकी मांग आजकल बहुत ज्‍यादा है. (Sandalwood Farming)

चंदन की खेती – कम जमीन में ज्यादा कमाई :

चंदन की खेती से जुडक़र किसान करोड़पति बन सकते हैं. बशर्तें उन्हें धैर्य के साथ चंदन की खेती करनी होगी. अगर किसान आज चंदन के पौधे लगाते हैं तो 15 साल बाद किसान अपने उत्पादन को बाजार में बेचकर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं. देश में लद्दाख और राजस्थान के जैसलमेर को छोडक़र सभी भू-भाग में चंदन की खेती की जा सकती है. (Sandalwood Farming)

ऐसे करें चंदन की खेती :

चंदन की खेती के साथ सबसे अच्‍छी बात यह है यह ज्‍यादा मेहनत नहीं मांगती है. सफेद चंदन की खेती रेतीली जमीन में भी की जा सकती है. चंदन की खेती करने के लिए हरियाणा में तो सरकार सहायता भी देती है. सरकार पौधे खरीदने, पानी का टैंक बनाने और ड्रिप इरिगेशन सिस्‍टम स्‍थापित करने के लिए सब्सिडी देती है. चंदन के पौधे काफी महंगे आते हैं. सबसे ज्‍यादा खर्च पौधों पर ही होता है. शहरी इलाकों में जिन लोगों ने प्लॉट लेकर खाली छोड़ रखे हैं, उनके लिए सफेद चंदन की खेती बहुत फायदेमंद हो सकती है. जब तक आपकी जमीन की कीमत बढ़ेगी, तब तक आप चंदन की लकड़ियों से भी कमाई कर लेंगे. (Sandalwood Farming)

लागत कम और मुनाफा ही मुनाफा :

अगर आप परंपरागत सिंचाई विधि से पानी देंगे तो फिर आपको एक एकड़ में चंदन का बाग लगाने में ज्‍यादा खर्च नहीं करना होगा. इस खेती को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 80 हजार से 1 लाख रुपए लगाने होंगे, इसके बाद आपको कम से कम 60 लाख रुपए का मुनाफा हो सकता है. पौधे लगाने से पहले खेत की बढ़िया तैयारी जरूरी है. साथ ही पौधे लगाने के लिए खोदे गए गड्ढों में जैविक खाद भी डालनी होती है. (Sandalwood Farming)

10 साल में तैयार हो जाता है चंदन का पौधा :

चंदन का पौधा 10 साल में तैयार हो जाता है. शुरुआत के 3 साल तक चंदन के बाग में आप बीच में खाली पड़ी जगह पर सब्जियां लगाकर अतिरिक्‍त कमाई कर सकते हैं. सफेद चंदन की खेती पूर्णत: जैविक तरीके से होती है. इसलिए इसमें उर्वरक और रसायनों को नहीं डालना होता. इससे इसकी देखभाल में भी ज्‍यादा खर्च नहीं होता. (Sandalwood Farming)

चंदन के बीज , पौधे और मिट्टी :

चंदन की खेती (chandan ki kheti ) के लिए किसानों को सबसे पहले चंदन के बीज या फिर छोटा सा पौधा या लाल चंदन के बीज लेने होंगे जो कि बाजार में उपलब्ध है. चंदन का पेड़ लाल मिट्टी में अच्छी तरह से उगता है। इसके अलावा चट्टानी मिट्टी, पथरीली मिट्टी और चूनेदार मिट्टी में भी ये पेड़ उगाया जाता है. हालांकि गीली मिट्टी और ज्यादा मिनरल्स वाली मिट्टी में ये पेड़ तेजी से नहीं उग पाता. (Sandalwood Farming)

6 लाख रुपये सालाना मुनाफा :

चंदन के एक पेड़ से आपको आसानी से 10 साल बाद 6 से 10 किलो लकड़ी मिल सकती है. एक एकड़ में चंदन के पेड़ अगर आपने लगाए हैं तो दस साल बाद आपको आसानी से 80 लाख रुपये तक की आमदनी हो सकती है. सारा खर्च निकालकर आपको कम से कम 60 लाख का मुनाफा हो सकता है. (Sandalwood Farming)

यहां से मिलेगी सहायता और पूरी जानकारी :

चंदन की खेती में गोरखपुर की ही शबला सेवा संस्थान हर प्रकार की मदद मुहैया कर रहा है. शबला सेवा संस्थान के अध्यक्ष किरण यादव का कहना है कि बहुत से किसान में यह भ्रम है कि सफेद सफेद चंदन की खेती अवैध है, लेकिन ऐसा नहीं है. सफेद चंदन की खेती वैधानिक है. (Sandalwood Farming)

क्या कहते हैं किसान :

आज बहुत सारे पढ़े – लिखे लोग भी खेती (Farming) को अपना प्रोफेशन बना रहे हैं. ऐसे ही एक जागरूक किसान हैं गोरखपुर के अविनाश कुमार. अविनाश कुमार ने अपने खेत में चंदन के पौधे लगाए हैं, जो अब धीरे-धीरे पेड़ बनने की दिशा में हैं. अविनाश का कहना है कि सफेद चंदन की खेती कम समय में ज्यादा मुनाफा देने वाली फसल है.

अविनाश कहते हैं कि सफेद चंदन के पौधों को अधिक देखभाल की जरूरत नहीं है. शुरू के एक साल में खास देखभाल की जरूरत होती है. बंजर जमीन पर भी इसकी की खेती की जा सकती है. इसको कम पानी की जरूरत होती है. सफेद चंदन के पेड़ है की ऊंचाई 18 से 25 फीट होती है. (Sandalwood Farming)