Discount On Volkswagen: कार खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका! अभी मिल रहा 3.40 लाख ₹ का ऑफर, मौके से ना चुके, यहाँ देखें डिस्काउंट ऑफर...
Discount On Volkswagen: Golden opportunity for car buyers! An offer of Rs 3.40 lakh is available now, don't miss the opportunity, see the discount offer here... Discount On Volkswagen: कार खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका! अभी मिल रहा 3.40 लाख ₹ का ऑफर, मौके से ना चुके, यहाँ देखें डिस्काउंट ऑफर...




Discount On Volkswagen :
नया भारत डेस्क : देशभर में फॉक्सवैगन डीलरशिप अप्रैल 2024 के महीने के लिए कुछ आकर्षक और बड़े बेनिफिट्स की पेशकश कर रहे हैं. इस जर्मन ब्रांड के सभी मॉडल; वर्टस मिडसाइज सेडान, टाइगुन मिडसाइज एसयूवी और टिगुआन एसयूवी छूट के साथ उपलब्ध हैं. जानिए इस महीने नई फॉक्सवैगन की खरीद पर आप कितनी बचत कर सकते हैं. (Discount On Volkswagen)
Volkswagen Taigun
फॉक्सवैगन टाइगन पर 1.5 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं. ऑफर में 90 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और कुछ दूसरे ऑफर्स शामिल हैं. ये छूट 2023 और 2024 में मैनुफैक्चर हुई गाड़ियों के लिए है. (Discount On Volkswagen)
Volkswagen Virtus
टाइगन की तरह फॉक्सवैगन वर्टस पर भी 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 90,000 तक की नगद छूट और इंसेंटिव के साथ कुल 1.40 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये ऑफर साल 2023 और 2024 में बने मॉडल्स के लिए है. (Discount On Volkswagen)
Volkswagen Tiguan
फॉक्सवैगन की ओर से टिगुआन SUV पर April 2024 में सबसे ज्यादा ऑफर दिए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इस महीने में टिगुआन को खरीदने पर 3.40 लाख रुपये की बचत की जा सकती है. कंपनी इस फ्लैगशिप SUV पर कैश डिस्काउंट के तौर पर 75 हजार, एक्सचेंज बोनस के तौर पर 75 हजार के साथ ही एक लाख रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट, 90 हजार रुपये की कीमत का चार साल का सर्विस पैकेज दे रही है. एसयूवी की भारत में एक्स शोरूम कीमत 35.17 लाख रुपये से शुरू होती है. (Discount On Volkswagen)