बुढ़ीखार संकुल में हुआ नवीन प्रधान पाठकों एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान पढ़े पूरी खबर

बुढ़ीखार संकुल में हुआ नवीन प्रधान पाठकों एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान पढ़े पूरी खबर
बुढ़ीखार संकुल में हुआ नवीन प्रधान पाठकों एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल बुढ़ीखार के अंतर्गत आज नवीन प्रधान पाठकों एवं अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान शासकीय प्राथमिक शाला बुढी़खार के प्रांगण में किया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा एवं बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विकासखंड शैक्षिक समन्वयक भागवत प्रसाद साहू ,विकासखंड सहायक शिक्षा अधिकारी, आर पी एक्का ,संकुल प्राचार्य काशीराम रजक, डॉक्टर भूपेंद्र धर दीवान रहे। भागवत प्रसाद साहू ने कहा कि शिक्षकों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का होना आवश्यक होता है, इससे शिक्षकों में अच्छे कार्य करने के लगाव में वृद्धि होता है। आर पी एक्का ने कहा कि अपने बच्चों विकास के लिए कार्य करते रहने से शिक्षक को सम्मान मिलना निश्चित ही उसका अच्छा प्रदर्शन को बताता है ।संकुल प्राचार्य रजक ने कहा शिक्षक का आईना बच्चे होते हैं । बच्चों के विकास से ही हमारी पहचान में वृद्धि होती है उन्होंने कहा कि प्राथमिक शाला एवं मिडिल स्कूल के बच्चों को आने वाले सत्र में नवोदय विद्यालय में सलेक्शन होने से भी हमारी प्रतिभा को बढ़ती है। हमें ऐसे चीजों में विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए जिससे बच्चों का विकास ,प्रतिभा बढ़े । संकुल समन्वयक विश्वजीत राय ने भी बुढ़ीखार संकुल के शिक्षकों को तत्परता एवं निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।साथ में प्रत्येक वर्ष उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान कार्यक्रम करने की घोषणा भी की।सम्मानित नवीन प्रधान पाठकों में मिडिल स्कूल से श्री अमृतलाल वाणी,बीरबल प्रसाद थवाईत,विजय कुमार उरांव ,एवं प्राथमिक प्रधान पाठकों में सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, रजनी सिंह कंवर ,अंजू कुजूर ,निर्मला घोर, कोन्तिमा भैना, प्रमोद कुमार सिंह राज, का सम्मान किया गया ।साथ ही अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों में बिनैका से थानेश्वर प्रसाद बंजारे ,बकरकूदा से सरिता ध्रुव ,थेम्हापार  से कल्पना सोनी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यशवंत भार्गव, प्रदीप भार्गव, रणजीत सिंह ठाकुर, प्रमोद सिंह राज ,सहित सभी स्थानीय टीचर जुटे हुए थे ।कार्यक्रम का संचालन शशि कला बंजारे एवं अंजू लता घृतलहरे ने की आभार संकुल समन्वयक श्री विश्व राय विश्वजीत राय ने किया।