अमित जोगी ने दिया बड़ा बयान: कबीरधाम में शांतिस्थापित करने पहुंचे अमित जोगी बोले, भूपेश बघेल को याद रखना चाहिए वो CG के CM हैं UP के नहीं.... अब तक कवर्धा न आना दुर्भाग्यजनक.... कह दी ये बड़ी बात......

अमित जोगी ने दिया बड़ा बयान: कबीरधाम में शांतिस्थापित करने पहुंचे अमित जोगी बोले, भूपेश बघेल को याद रखना चाहिए वो CG के CM हैं UP के नहीं.... अब तक कवर्धा न आना दुर्भाग्यजनक.... कह दी ये बड़ी बात......

 

रायपुर। कबीरधाम में शांतिस्थापित करने पहुंचे अमित जोगी ने दिया बड़ा बयान। भूपेश बघेल को याद रखना चाहिए वो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं उत्तरप्रदेश के नही, अब तक कवर्धा न आना दुर्भाग्यजनक: अमित जोगी। सद्गुरु कबीर साहेब की इस नगरी में इतनी बड़ी घटना के बाद भी मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक का यहां न आना दुर्भाग्यपूर्ण  : अमित जोगी। अमित जोगी ने कबीरधाम कलेक्टर, SP से की मुलाकात कर्फ्यू हटा कर शान्ति स्थापित करने सभी धर्म गुरुओं की सर्वधर्म सभा करने किया आग्रह ।

उन्होने कहा कि कबीरधाम में शांति स्थापित करने के लिए कबीरधाम कलेक्टर और SP से मिलकर उनसे कर्फ़्यू समाप्त करने,सभी सम्प्रदायों के नागरिकों की सर्वधर्म सभा- जिसमें आपसी भाईचारे और सद्भाव के लिए सभी धर्मगुरु विशेष रूप से प्रार्थना करें-का आयोजन करने और जेल भरो अभियान को रोकने का आग्रह किया।

उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ का इससे बड़ा और क्या दुर्भाग्य होगा कि सद्गुरू कबीर साहेब की इस नगरी में इतनी बड़ी घटना के बाद भी न तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और न ही स्थानीय विधायक मोहम्मद अकबर यहाँ आए हैं। सीएम बघेल को याद रखना चाहिए कि वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं न कि उत्तर प्रदेश के!