विप्स के 33वें राष्ट्रीय वार्षिक मीट में एसईसीएल को मिनी रत्न श्रेणी में विशेष पहचान अवार्ड
Special Recognition Award to SECL in Mini Ratna Category at the 33rd National Annual Meet of WIPS




एसईसीएल के वीमेन वर्कफ़ोर्स के योगदान एवं उनके उत्थान के लिए कम्पनी के किए जा रहे प्रयासों को विप्स (वुमेन इन पब्लिक सेक्टर – विप्स) ने सराहा है । कोलकाता में सम्पन्न विप्स के 33वें राष्ट्रीय वार्षिक मीट में एसईसीएल को रिकग्नाइजेशन अवार्ड दिया गया है ।
इस आयोजन में देश भर के सार्वजनिक उपक्रमों के 600 से अधिक सदस्यों की भागीदारी रही । नेशनल मीट की थीम – “शक्ति : 5 एस – स्ट्रांग, सिन्सीयर, स्मार्ट, सिनरजेटीक एवम सस्टेनेबल” थी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अतुल सोबती, डीजी, स्कोप रहे । दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान , विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त महिलाओं के व्याख्यान, संवाद सत्र आदि आयोजित किए गए ।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती कीर्ति तिवारी, महाप्रबंधक (सिविल/सीएमसी) मुख्यालय एसईसीएल व पूर्व एपेक्स प्रेसिडेंट, विप्स को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया ।