CG राहुल गांधी ने रेखचंद जैन से कहा- मैं हूं ना, कुमारी शैलजा व बैज ने कराया परिचय, एअरपोर्ट में की चर्चा...

CG राहुल गांधी ने रेखचंद जैन से कहा- मैं हूं ना, कुमारी शैलजा व बैज ने कराया परिचय, एअरपोर्ट में की चर्चा...
CG राहुल गांधी ने रेखचंद जैन से कहा- मैं हूं ना, कुमारी शैलजा व बैज ने कराया परिचय, एअरपोर्ट में की चर्चा...

राहुल गांधी ने रेखचंद जैन से कहा- मैं हूं ना
 

कुमारी शैलजा व बैज ने कराया परिचय, एअरपोर्ट में की चर्चा

जगदलपुर : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को बस्तर प्रवास पर रहे। उन्होने संभाग मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में विशाल जनसभा ली। दोपहर  की उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वे जगदलपुर के निवर्तमान विधायक रेखचंद जैन से चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

पास ही कांग्रेस के बड़े नेता खड़े नजर आ रहे हैं। दरअसल सभा के लिए जब राहुल एअरपोर्ट पहुंचे तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने जैन का परिचय राहुल गांधी से करवाया। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने जैन को आश्वस्त करते कहा- मैं हूं न।

जब से यह तस्वीर वायरल हुई है, लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं कि राहुल ने रेखचंद जैन से क्या कहा? ज्ञात हो कि पिछला विधानसभा चुनाव  27440 वोट के विशाल अंतर से जीतने के बावजूद इस बार कांग्रेस ने जगदलपुर सीट पर उन्हें टिकट नहीं दी है। राजनैतिक पर्यवेक्षकों के साथ विभिन्न संघ- संगठनों के लोगों का मानना है कि जैन को टिकट देकर कांग्रेस इस सीट को अपनी झोली में आसानी से डाल सकती थी।

टिकट न मिलने के बावजूद रेखचंद जैन कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल के साथ पूरी शिद्दत से मैदान में डटे हुए हैं। गांव से लेकर शहर तक श्री जैन व उनके सहयोगी जिस मुस्तैदी के साथ प्रचार में डटे हुए हैं, उससे विपक्षी दल के लोग भी हैरत में हैं। जैन के पार्टी के प्रति समर्पण, निष्ठा व इमानदारी की खूब सराहना हो रही है।

माना जा रहा है कि उनके प्रति आम व खास लोगों में उमड़ी सहानुभूति की चर्चा से कांग्रेस आलाकमान भी अनभिज्ञ नहीं है। राहुल गांधी से पूर्व जगदलपुर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी जैन की सराहना कर चुके हैं।

चूंकि पार्टी ने उनके स्थान पर पूर्व महापौर को टिकट दिया है इसलिए जैन के आगामी राजनैतिक जीवन के परिपेक्ष्य में राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की, ऐसी चर्चा है।

गांधी ने न केवल उनकी सराहना की अपितु उनके भविष्य को लेकर भी आश्वस्त किया। करीब दो मिनट की चर्चा में जिस अंदाज में राहुल गांधी ने रेखचंद जैन को भरोसा दिलाया, उसकी भी यहां चर्चा हो रही है।