डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर जन अधिकार मंच के सदस्यों द्वारा किया माल्यार्पण




भीलवाड़ा। जन अधिकार मंच द्वारा आज गुरुवार को
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर सर्कल पर माल्यार्पण किया गया, मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, अध्यक्ष गौरव जीनगर के नेतृत्व में अंबेडकर सर्कल पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर जन अधिकार मंच के कई सदस्यों द्वारा नारे लगाकर माल्यार्पण किया, इस दौरान अनिल डिडवानिया, पंकज सालवी, नारायण रेगर, राजेश सिसोदिया, लोकेश बसिटा, अजय खोईवाल, भगवती चण्डालिया, बाबू लाल सालवी, नारायण काला, टोनू जीनगर, दीपक, रवि चनाल, विजय, राजू धोबी, कपिल, सुनील खटीक आदि उपस्थित थे।