नामचीन न्यूरोलॉजिस्ट गिरफ्तार: लेडी डॉक्टर के बेडरूम से लेकर बाथरूम तक लगे थे खुफिया कैमरे.... लाइट बल्ब में था फिट.... ऐसे खुला राज.... महिला डॉक्टर के कमरे में स्पाई कैमरा लगाने वाला MD डॉक्टर अरेस्ट......




पुणे। पुलिस ने लेडी डॉक्टर के घर में खुफिया कैमरे लगाने के आरोप में एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के पुणे में एक महिला डॉक्टर के बॉथरूम से लेकर बेडरूम तक हिडन कैमरे लगाए गए थे। महिला डॉक्टर को इस बात की भनक तक नहीं थी। जब वह अपने घर पहुंची, तो लाइट नहीं जली। लाइट सही करने के लिए जब महिला डॉक्टर ने इलेक्ट्रीशियन को बुलाया, तो ये राज खुला। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पता लगा लिया, कि आखिर ये हरकत किसने की थी।
पुणे के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाली महिला डॉक्टर के सर्विस क्वार्टर में स्पाई कैमरा छिपाने के आरोप में मंगलवार को हॉस्पिटल के ही नामचीन न्यूरोलॉजिस्ट को अरेस्ट किया गया है। जिस सर्विस क्वार्टर से स्पाई कैमरा बरामद हुआ था वह हॉस्पिटल की ओर से ही दिया गया था। आरोपी डॉक्टर ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से यह हिडन कैमरा वाला बल्ब मंगवाया था। बल्ब के मॉडल नंबर और सीरियल नंबर से ही पुलिस आरोपी तक पहुंची।
भारतीय विद्यापीठ अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर पुणे के कात्रज इलाके में अस्पताल परिसर में ही अलॉट किए गए घर में रहती है। महिला डॉक्टर के घर में किसी अज्ञात शख्स ने डुप्लीकेट चाबी की मदद से ताला खोलकर एंट्री की और बाथरूम और बेडरूम में कैमरे लगा दिए। महिला डॉक्टर जब काम से घर लौटीं, तो उन्होंने लाइट जलाई तो वो जली नहीं। इसके बाद इलेक्ट्रीशियन को बुलाया गया। इलेक्ट्रीशियन ने घर की वायरिंग चेक की तो छुपे हुए कैमरे पकड़ में आ गए। इसके बाद भारतीय विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने घर पर आकर मुआयना किया और हिडन कैमरे अपने कब्जे में ले लिए। दिलचस्प बात ये है कि गलत इरादे से लगाए गए इन कैमरों में खुद आरोपी डॉक्टर की तस्वीर कैद हो गई थी। शक की सुई MD डॉक्टर सुजीत जगताप थी। 42 साल के इस डॉक्टर को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया। डॉ जगताप ने अपना जुर्म कबूल करते हुए महिला डॉक्टर के बाथरूम और बेडरूम में कैमरे लगाना कबूल कर लिया