OMG: शादी के दूसरे दिन पति को ठुकरा तीन बच्चों के पिता संग भाग गई दुल्हन.... तीन बच्चों के पिता को दिल दे बैठी युवती... पति को ठुकरा थाम लिया प्रेमी का ही दामन.... प्रेमी संग हुई फरार... फिर जो हुआ....
second day marriage bride ran away father three children rejected husband said I will live them




bride ran away on second day of the wedding
शादी के महज दो दिन ही बीते थे कि दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गई। प्रेम प्रसंग का चौंकाने वाला मामला बिहार के जमुई जिले का है। तीन बच्चों के पिता को दिल दे बैठी युवती ने पति को ठुकरा कर प्रेमी का ही दामन थाम लिया। पिता ने अपनी पुत्री का अपहरण करने का मुकदमा लक्ष्मीपुर थाना में दर्ज कराया था। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर लिया और कोर्ट में पेशी कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। (bride ran away on second day of the wedding)
जहां से युवती अपने प्रेमी तीन बच्चों के पिता के पास फिर से चली गई। लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के निवासी ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री की शादी पटना में की थी। शादी के दो दिनों तक ही युवती ससुराल में रही और तीसरे दिन अपने प्रेमी खैरा के गोपालपुर निवासी बीरेंद्र दास के संग फरार हो गई। (bride ran away on second day of the wedding)
गोपालपुर निवासी बीरेंद्र दास अपने रिश्तेदार के यहां हमेशा आना-जाना करता था। इसी दौरान बीरेंद्र दास की मुलाकात हुई थी। लगभग ढाई वर्षों से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। (bride ran away on second day of the wedding)
जबकि बीरेंद्र तीन बच्चों का पिता भी है। इस मामले में युवती ने बताया कि ढाई वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग को उनके घर वाले जान रहे थे। जिस वजह से उनकी शादी उनकी मर्जी के खिलाफ पटना में करवाई गई थी। जो उसे नागवार गुजरा और वह प्रेमी के संग पटना से जमुई पहुंच गई। (bride ran away on second day of the wedding)
शादी के दो दिन बाद प्रेमी संग फरार हुई युवती को पुलिस ने किया बरामद। पिता ने लक्ष्मीपुर थाना में पुत्री के अपहरण का मुकदमा कराया था दर्ज। कोर्ट में पेशी व मेडिकल जांच के बाद प्रेमी के संग गई युवती। तीन बच्चों का पिता है प्रेमी,ढाई वर्षों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग।(second day marriage bride ran away father three children rejected husband said I will live them)