नए भारत की नई संसद भारतीय संस्कृति को दर्शाती है, पुराने संसद भवन ने भारत के लोकतंत्र को मजबूत किया और नई संसद नए भारत के लोकतंत्र का विस्तार करेगी।

The new parliament of new India reflects the Indian

नए भारत की नई संसद भारतीय संस्कृति को दर्शाती है, पुराने संसद भवन ने भारत के लोकतंत्र को मजबूत किया और नई संसद नए भारत के लोकतंत्र का विस्तार करेगी।
नए भारत की नई संसद भारतीय संस्कृति को दर्शाती है, पुराने संसद भवन ने भारत के लोकतंत्र को मजबूत किया और नई संसद नए भारत के लोकतंत्र का विस्तार करेगी।

NBL, 29/05/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: The new parliament of new India reflects the Indian culture, the old parliament building strengthened the democracy of India and the new parliament will expand the democracy of new India.

आज भारत की नई संसद भवन को लेकर देश के विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा तरह तरह की बात किये जा रहे हैं, जो घोर निंदनीय है, ऐसा गंदी सोच रखने वाले कुछ भारतीय राजनीतिक नेताओं के द्वारा देश के 140 करोड़ देशवासीयो का अपमान कर रहे हैं, जो नए भारत की नई संसद भवन देश के लोगों की गौरव को बढ़ा रहे हैं, हम उन्नत शील भारत है, हम सभी भारतीय विकास के उच्च शिखर को छु रहे हैं। आज हम सभी भारतीय नई संसद भवन का निर्माण किया, जो हम अपने ताकत को दर्शाते है, हम भारतीय अपने आर्थिक विकास को पूरी दुनिया को बता दिये हैं। आज के हम भारतीय लोकतंत्र अंग्रेज के दिये गए उस पुराने संसद भवन का त्याग कर दिया जो हम भारतीयो को अंग्रेजो के गुलामी की बात को बार बार याद दिलाती थी की हम सभी भारतीय अंग्रेजो के गुलाम थे और 1947 को हमें पूर्ण आजादी मिली और इस पुराने संसद भवन को अंग्रेजो ने हमें भेंट किया जिसके तले हम सभी स्वतन्त्र भारत के सवतंत्र लोकतंत्र नेता इस पुराने संसद भवन में बैठा करते थे, और पुराने संसद भवन में देश में कुछ विकास भी हुआ तो कुछ विनाश भी हुआ और हम सभी भारतीय कमजोर दिखाई देते थे, इन विदेशी मुल्को के नजरो में जो आज हम सभी भारतीय इतिहास रच दिया अपना नई संसद भवन बनाकर जो नई संसद भवन हमारे भारतीय संस्कृति व सभ्यताओ से परिपूर्ण है, और पूर्ण रूप से स्वदेशी है, जिसका गर्व हम सभी देशवासियों को होना चाहिए। 

देश के कुछ राजनीतिक दल देश में राजनीति करने वाले कुछ नेता इतना गंदा हो गया है, की हमारे भारतीय विकास को भी व्यक्तिगत पीएम नरेंद्र मोदी का विकास समझ रहे हैं, और हमारे सभी देश विकास का बहिष्कृत कर एक पुरानी गुलामी की यादें ताजा उदाहरण देकर हम सभी देशवासियों को आघात करनेवाले शब्दों का प्रयोग करते हैं, जो घोर निंदनीय है, अगर हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी नई संसद भवन बनवा दिया तो क्या गलत किया है बल्कि और गर्व होनी चाहिए हम सभी देशवासियों को और देश के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को, की हम नई दिशा में आगे बढ़ रहे है, ना की व्यक्तिविशेष को लेकर देश की उन्नति की आलोचना करनी चाहिए, क्योकि यह नई संसद भवन हम सभी देशवासियों के धन दौलत से बना है ना की पीएम नरेंद्र मोदी और उनके बीजेपी के धन दौलत से बना है, बस इतना समझ लो मेरे प्यारे देशवासीयो की हमारे भारत देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सोच  विचार अच्छे है देश हित में है जो हम सभी भारतीय लोकतंत्र को विकास की ओर आगे ले जा रही है और ले जाने के लिए अहम भूमिका निभा रही है। 

जो भारतीय राजनीति में विपक्षी दलों के कुछ नेताओं के द्वारा अनाप शनाप बयान दिया जा रहा है इस नई संसद भवन को लेकर जबकि यह नई संसद भवन इन राजनीतिक नेताओं के लिए अत्याधुनिक है, जो पुराने संसद भवन में पेपर (कागज) का दुरूपयोग होता था वह पूरी तरह से बंद हो जायेगा और नई संसद भवन में नई टेक्नोलाजी का इस्तेमाल होगा, जो भारतीय नेताओं को नया अनुभव देगा नया भारत का विस्तार करेगा, जो विदेशी संसद भवन की तरह नया भारत का नई संसद भवन आजके आधुनिक उपकरणों के साथ पूरी तरह से लैस है जो नया भारत की उन्नति को दर्शा रही है, आज हम भारत कितना तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, देख लो दुनिया वालों हम सभी देशवासियों की ताकत व हमारे देश के आर्थिक विकास की स्थिति कितना बेहतर है आज, जो नया नया विकास विस्तार कर रहे हैं,हम भारतीय और आगे और करना है जो दुनिया देश के लिए अजूबा होगा, रहस्यों से भरा भारत होगा विकास शील भारत होगा, अभी तो टाइटल देख रहे हैं दुनिया देश के लोग अभी तो पुरा पिक्चर बाकी है भारत पहले से ही देश दुनिया के देशों के लिए अजूबे थे आने वाले समय काल में और अजूबा होगा। 

यह नई संसद भवन भारतीय संस्कृति व हमारे देश के सभ्यताओ को लेकर चल रहा है, हमारे भारतीय मूल में दया, ममता और नई सृजन करने की क्षमता को बता रहे हैं, की हम सभी भारतीय आज नई उचाई को छु रहे हैं, आर्थिक विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं, हम भारतीय किसी अन्य विदेशी विकास शील देश के सामने हमारे भारत आज किसी से कम नही है, और आने वाले समय काल में भारत और तेजी से उन्नति करेगा और संपूर्ण राष्ट्र दीपावली के जगमग दिये की तरह और जगमगायेगा, बस आप सभी देशवासियों को राष्ट्र निर्माण के लिए सहयोग देना होगा, और भारतीय राजनीति में जो दल नेता देश हित छोड़ कर देश के लोगों को लोभ लालच देकर देश में राजनीति कर रहे हैं उनका खुलकर कर बहिष्कार करें अपने बहुमुल्य वोटमत के माध्यम से, अगर आज राष्ट्र हितकर नेता देश में नहीं आया तो समझलो की भारत विकास नहीं विनाश को गले लगा रहे हैं, इसलिए अपने वोटमत सोच विचार समझ कर अपने वोट मत करे ताकि हम देश को अच्छा ईमानदार नेता दे सके जो देश के विकास के लिए काम कर सके ना की देश को लूटने वाले नेता को वोट मत देवे, जो राजसत्ता पाने के लिए देश को भ्रमित कर देश को खोखला कर रख देवे।