CG: 75 साल के बुजुर्ग को चढ़ा इश्क का खुमार.... दुश्मन बना बेटा.... 40 साल की प्रेमिका से रचाया विवाह.... बेटे ने मचाया हंगामा.... प्रेमिका को लेकर थाने पहुंचा.... बोला, 10 साल पहले पत्नी की मौत हुई, अकेला जीना मुश्किल.... और फिर......
Love at the age of 75 son became enemy reached the police station with 40 year old girlfriend said




...
कांकेर। 75 साल के एक बुजुर्ग को 40 साल की महिला से इश्क हुआ और विवाह कर उसे वह घर भी लेकर आ गया। इस पर बेटे ने हंगामा मचा दिया। बात इतनी बढ़ी कि बुजुर्ग को अपनी नवविवाहिता को थाने ले जाना पड़ गया। मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हाटकोंगेरा का है। पुत्र के खिलाफ गाली-गलौच करने और धमकाने की शिकायत लेकर थाना पहुंचा। उन्होंने पुलिस को बताया कि हाल ही में उन्होंने अपनी 40 साल की प्रेमिका के साथ प्रेम विवाह किया है। उसे घर भी ले आया है, लेकिन इस रिश्ते से उनका बेटा नाराज है।
बुजुर्ग को अपनी प्रेमिका को ले थाने पहुंचना पड़ा। बुजुर्ग ने बताया कि 10 साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई। अकेला जीवन जीना मुश्किल है, लेकिन बेटे से जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। गांव के रहने वाले 75 साल के लखनलाल देवांगन शनिवार को अपने पुत्र दिनेश देवांगन के खिलाफ गाली-गलौच करने और धमकाने की शिकायत लेकर थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि हाल ही में उन्होंने अपनी 40 साल की प्रेमिका मीना देवांगन के साथ लव मैरिज की है। उसे घर भी ले आया है, लेकिन इस रिश्ते से उनका बेटा दिनेश नाराज है। बुजुर्ग प्रेमी लखनलाल ने बताया कि 10 साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है।
वह अकेला जीवन यापन कर रहा था, पर इस उम्र में जिंदगी काटना मुश्किल हो गया। ऐसे में उसने मीना देवांगन से शादी कर ली। वहीं मीना देवांगन का कहना है वह अकेली रहती थी। कम से कम एक सहारा तो मिला है। बताया जा रहा है दोनों के इस शादी को सामाजिक तौर पर मान्यता मिल गई है, लेकिन पुत्र इसके खिलाफ है। इसी के चलते सारा विवाद हो रहा है। दो दिन पहले भी हंगामा हुआ था। बुजुर्ग के बेटे दिनेश ने इस बात को लेकर घर में तोड़फोड़ कर दी थी। जिसके चलते प्रेमी-प्रेमिका दोनों को जान बचाकर भागना पड़ा था। बेटे ने घर के बिजली के सामानों में तोड़फोड़ कर कनेक्शन भी काट दिया।