फार्म हाउस पर दिखा अजगर, सुरक्षित रेस्क्यू कर गांव वासियों को किया भय मुक्त




भीलवाड़ा। जिले के मुजरास टोल के पास मोहन मगरी क्षेत्र में एक फार्म हाउस से सूचना प्राप्त हुई थी कि हमारे यहां अजगर दिखाई दिया है, इस पर वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर सचिव, वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत टीम सहित मौके पर पहुंचे, और वहां से 13 फीट लंबा और 45 से 50 किलो वजनी अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए फार्म मालिक और गांव वासियों को भय मुक्त करते हुए राहत की सांस दिलवाई, रेस्क्यू किए अजगर को वन क्षेत्र में सुरक्षित प्रकृति प्रवेश में छोड़ दिया गया।