महंगाई का तगड़ा झटका! फिर बढ़ गए हैं रसोई गैस के दाम.... अब कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर?.... जानें अपने शहर का रेट......




डेस्क। आम आदमी को एक बार फिरझटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी कर दी है। 17 अगस्त को पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया। देश की राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के नाॅन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा देखने को मिला है। इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 859.50 रुपये हो गया है। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 जुलाई को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था।
ताजा बढ़ोतरी के बाद देश की आर्थिक राजधानी में 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में 861 रुपये से बढ़कर 886 रुपये, चेन्नई में 875.50 रुपये, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 897.50 रुपये अब 14.2 किलोग्राम वाले नाॅन सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए देना होगा। वहीं, अहमदाबाद में इस ताजा बढ़ोतरी के बाद घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए 866.50 रुपये का भुगतान करना होगा। इस साल अब तक गैस सिलेंडर की कीमतों में 165.50 रूपये का इजाफा हो चुका है।
रसोई गैस सिलेंडर के अलावा, व्यावसायिक गैस सिलेंडर भी 68 रुपये महंगा हो गया है। अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1618 रुपये का मिलेगा, जो कि अबतक 1550 रुपये का मिल रहा था। साल 2021 की शुरुआत यानि जनवरी में दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया। अप्रैल की शुरुआत में हुई 10 रुपये की कटौती के बाद घरेलू रसोई गैस के दाम दिल्ली में 809 रुपये हो गए थे। दिसंबर से लेकर अब तक लगभग 275 रुपए सिलेंडर के दाम बढ़ चुके हैं।