गजब का डांस VIDEO: शादी में कर रहा डांस या जिम में बना रहा बॉडी.... 'नागिन डांस' खूब देखा होगा.... लेकिन ये बंदा GYM वाला डांस करके वायरल हो गया.... युवक के अजीबोगरीब डांसिंग स्टेप को देख लोटपोट हुए लोग.... देखें VIDEO.....

गजब का डांस VIDEO: शादी में कर रहा डांस या जिम में बना रहा बॉडी.... 'नागिन डांस' खूब देखा होगा.... लेकिन ये बंदा GYM वाला डांस करके वायरल हो गया.... युवक के अजीबोगरीब डांसिंग स्टेप को देख लोटपोट हुए लोग.... देखें VIDEO.....

...

डेस्क। एक शख्स ने शादी में ऐसा डांस किया जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जा रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक शख्स कई लोगों के बीच डांस कर रहा है। उसने फुल स्लीव की टीशर्ट और जीन्स पहनी है मगर सबसे खास है उसका डांसिंग स्टाइल। युवक ऐसे डांस कर रहा है जैसे वो शादी में नाच नहीं रहा बल्कि जिम में बॉडी बना रहा है। उसके डांसिंग स्टेप जिम में एक्सरसाइज करते किसी शख्स के जैसे लग रहे हैं। वीडियो देखकर लग रहा है कि ये उत्तर भारत की किसी शादी का वीडियो है। यह वीडियो एक डांस पार्टी का है।

इसमें डीजे की धुन बज रही है और कुछ लोग एक जगह डांस करते दिख रहे हैं। इसी बीच वह लड़का डांस करता हुआ दिख रहा है। इस लड़के की खास बात यह है कि वह डांस तो डीजे की धुन पर कर रहा है लेकिन स्टेप्स ऐसे कर रहा है जैसे जिम में कसरत कर रहा है। जिम के अंदर बाइसेप्स और ट्राइसेप्स के लिए शरीर को जिस तरह मूव किया जाता है, ठीक उसी तरह लड़का डांस में उसे इस्तेमाल कर रहा है। मजेदार बात यह भी है कि लड़का एकदम शांतचित होकर जबरदस्त तरीके से डांस कर रहा है। वह कभी अपनी शोल्डर स्टेप्स कर रहा है तो कभी बैक स्टेप कर रहा है।

इस वायरल वीडियो को देख कर लोग सोच में पड़ गए हैं कि लड़का डांस कर रहा है या एक्सरसाइज। आखिर इस डांस को क्या नाम दें? आमतौर पर शादियों में नागिन डांस या फिर किसी और प्रकार के डांस देखने को मिल जाते हैं, लेकिन 'जिमवाला' डांस तो एकदम यूनिक और धांसू है। इसे एक हुनर भी मान सकते हैं, जिसकी बदौलत लड़का अब दुनियाभर में फेमस हो गया है। कुछ कमेंट्स तो बेहद ही मजेदार हैं। एक यूजर ने लिखा है 'भाई का डांस का पता नहीं लगता है सुबह में व्यायाम भूल गया होगा'। 


देखें वीडियो