भीलवाडा पुलिस के मजबूत खुफियातंत्र की बदौलत: एक व्यापारी का अपहरण कर फिरौती वसूलने वालों के मंसूबों पर फिरा पानी, एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, अवैध पिस्टल जब्त




(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। जिला पुलिस ने भगवानपुरा के एक व्यापारी का अपहरण कर फिरौती वसूलने की योजना का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर जगदीश कुमावत पुत्र जगन्नाथ (29) निवासी हरीपुरा थाना मांडल को शनिवार को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध पिस्टल जब्त की है। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध पूर्व में मांडल, रायला व भीमगंज थाने में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, लूट, मारपीट आदि के 7 मामले दर्ज है। भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिधू ने बताया कि, माण्डल पुलिस को सूचना मिली कि एक अंतरराज्यीय गैंग द्वारा भगवानपुरा के एक बड़े व्यापारी का अपहरण कर उससे फिरौती वसूलने की योजना बनाई जा रही है। इसमें जगदीश कुमावत और उसके साथी प्रवीण वैष्णव निवासी भगवानपुरा, भंवर गुर्जर निवासी आसींद व दशरथ सिंह निवासी दिवेर तथा पंजाब व हरियाणा से बुलाए शूटर शामिल हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल के निर्देशन व सीओ सुरेंद्र कुमार के सुपर विजन में थानाधिकारी मांडल मुकेश कुमार, थानाधिकारी प्रताप नगर राजेंद्र गोदारा, थाना करेड़ा के एएसआई नेतराम व चुनिंदा पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम का गठन किया गया। शुक्रवार को थानाधिकारी मांडल मुकेश कुमार को सूचना मिली कि इस गैंग के लोग काफी समय से व्यापारी की रेकी कर वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। हिस्ट्रीशीटर जगदीश कुमावत के पास अवैध पिस्टल है, जो मांडल- भगवानपुरा - हरीपुरा के बीच घूम कर व्यापारी के आने जाने की रेकी कर रहा है। इस सूचना पर टीम ने आपसी समन्वय कर खुफिया तौर से आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से हिस्ट्रीशीटर जगदीश कुमावत को शनिवार को अवैध पिस्टल सहित दस्तयाब कर लिया। जिसने पूछताछ में अपने उक्त साथियों के साथ भगवानपुरा के व्यवसाई का अपहरण करने व उसके लिए पंजाब व हरियाणा से 2 शूटर बुलाने की बात स्वीकार की। उसने यह भी बताया कि तीन-चार दिन रुकने के बाद शूटर वापस चले गए हैं। इस पर पुलिस ने जगदीश कुमावत को गिरफ्तार किया, उसके साथियों की तलाश जारी है।