बिग CG न्यूज: CM भूपेश ने किया बड़ा ऐलान.... सरपंचों का मानदेय बढ़ाया.... सरपंचों को मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात.... 2000 से बढ़कर अब मिलेगा इतना.... इतने लाख तक होगा स्वीकृति देने का अधिकार......

बिग CG न्यूज: CM भूपेश ने किया बड़ा ऐलान.... सरपंचों का मानदेय बढ़ाया.... सरपंचों को मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात.... 2000 से बढ़कर अब मिलेगा इतना.... इतने लाख तक होगा स्वीकृति देने का अधिकार......

रायपुर 19 नवम्बर 2021. मुख्यमंत्री भूपेश ने सरपंचों के मानदेय को बढ़ा दिया है। आज इंडोर स्टेडियम में पंचायती राज के सम्मेलन में ये घोषणा की है। साथ ही दो हजार से बढ़ाकर चार हजार कर दिया है।साथ ही सरपंचों के लिए जल्द ही नए एचओआर को लागू करने की बात कही है। सरपंचों को 50 लाख तक कि स्वीकृति का भी अधिकार दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर 19 नवंबर 2021 शुक्रवार को रायपुर के बुढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त सम्मेलन में त्रिस्तरीय पंचायती राज के पंच से लेकर सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्षगण भाग लिए। सम्मेलन में नये छत्तीसगढ़ के निर्माण में पंचायतों और पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका पर मंथन किया गया। सम्मेलन में शामिल होने के लिये कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर के पंचायत प्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा था जिसके अनुकूल राज्य भर से भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचे।कार्यक्रम का शुभारंभ निर्धारित समय से ढाई घंटे विलंब से किया गया,लेकिन विलंब के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भीड़ को बांधे रखने में अतुल्य योगदान देते हुवे गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को अपने गीतों के माध्यम से समझाया।

ज्ञात हो की रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित मंचाशीन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।जिसके बाद स्वागत गीत जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मैया का प्रस्तुति कांग्रेस सांस्कृतिक विभाग द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा की रायपुर के पावन धरती पर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व.श्रीमति इंदिरा गांधी दिवस के अवसर पर पंचायती राज सम्मेलन का आयोजन हुआ है,इस अवसर पर राज्य के समस्त पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान करने का अवसर मिला है,कार्यक्रम में  वह कांग्रेस कमेटी के तरफ से स्वागत करते हैं।कोरोना काल के कारण बीते साल कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका था।इस साल कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जो सफल दिख रहा है।मरकाम ने कहा की छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की रीति नीति के कारण पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव सहित नगर निगम में अपार सफलता मिला है।जिसका परिणाम है की २० जिला पंचायत,१११ जनपद पंचायत सहित राज्य के सभी १० नगर निगम में कांग्रेस ने जीत दर्ज किया है,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में ३ विधानसभा उपचुनाव में भी ऐतिहासिक जीत दर्ज हुआ है  ।कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को मंच से बोलने का मौका दिया जाएगा साथ ही उनके मांगों को मंच से सुना जायेगा।पंचायत प्रतिनिधियों का कोरोना काल में राहत कार्य अतुल्य है जिसे भुला नहीं जा सकता है,इस दौरान इनका कार्य बधाई का पात्र है।ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने का कार्य भूपेश सरकार और मंत्रीमंडल कर रही है।जिस कारण कांग्रेस सरकार के कार्यों की सराहना समूचे राज्य में हो रही है।केंद्र में बैठे मोदी सरकार ने आज किसानों के लिए लाए गए काला कानून आज वापस ले लिया है,मजबूर होकर मोदी सरकार को किसान विरोधी कानून वापस लेना पड़ा।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़े गए इस आंदोलन में किसानों को जीत मिला है।इंदिरा जी के जयंती के अवसर पर इस जीत के लिए सभी को बधाई।मोहन मरकाम ने मंच से आह्वान किया कि कांग्रेस की सरकार २०२३ में  राज्य में और देश में २०२४ में कांग्रेस की सरकार बनने में योगदान देवें।

आदिवासी नेता और मंत्री कवासी लखमा ने कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमति इंदिरा गांधी जी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम पर देश में पहले स्थान पर मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल का नाम आने पर तालियों के गड़गड़ाहट से स्वागत करने का आह्वान किया।मंत्री लखमा ने कहा कि जो अधिकार और शक्ति पंचायत प्रतिनिधि के पास है वह शक्ति और अधिकार मंत्री,विधायक व सांसद को भी नहीं है, स्व.राजीव गांधी जी ने कहा था की पंचायती राज लाकर विकास की गाथा देश में लाएंगे,देश में कांग्रेस ने ही आज पंचायती राज लागू कर ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुधारने का काम किया है।मंत्री लखमा ने बताया की वह सरपंच से लेकर जनपद पंचायत स्तर तक विधायक व मंत्री बनने से पहले अपने राजनीति का सफर कर चुके हैं।जिस कारण पंचायत के शक्ति व अधिकार को बखूबी जानते है,पंचायती राज के माध्यम से पंचायतों को अपने शक्ति व अधिकार को जानना आवश्यक है।पंचायत के पास वह अधिकार है जिसमें इनके अनुमति के बगैर कलेक्टर भी ग्राम में घुस नहीं सकता।लखमा ने ३ साल के दौरान भूपेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को भी अपने उद्बोधन में सविस्तार बताया।

नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ में १५ साल राज किया जिन्होंने पंचायत राज को चौपट करने का कार्य अपने १५ साल में किया है,इनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार भी काफी बढ़ा है।जबकि कांग्रेस ने पंचायतों को सशक्त करने पंचायती राज लागू किया है।कांग्रेस के नेता राजीव गांधी सहित अन्य नेताओं ने लगातार पंचायत को मजबूर और विकसित करने में अपना पूर्ण योगदान दिया है।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने ३ साल के दौरान पंचायत को मजबूत करने में अपना शत प्रतिशत योगदान दिया है।छत्तीसगढ़ आज विकास के रास्ते में चल रहा है जिसका प्रमाण है देश में मुख्यमंत्री के लिए हुवे सर्वे में पिछले साल भूपेश बघेल दूसरे क्रम में तो इस साल पहले क्रम में आए हैं।सर्व धर्म व सर्व वर्ग के विकास में कार्य छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार कर रही है।नगरीय निकाय में आज चेक काटने का अधिकार वापस भूपेश सरकार ने दिया है जबकि भाजपा की सरकार ने यह अधिकार पंचायत से छिन लिया था।ग्रामीण अर्थव्यवस्था सहित राज्य में विकास की बयार लाने भूपेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में घोषित किए ३६ वायदों में से १५ वायदों को पूरा कर दिया है।जिससे राज्य विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के कारण पंचायत सम्मेलन का आयोजन नहीं हो सका था,पंचायत परिवार सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना अतुल्य योगदान देते हैं,शासन के सभी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का काम पंचायत ही करता है।राम राज्य सहित पंचायती राज्य की परिकल्पना कांग्रेस ने साकार करने का प्रयास किया है।भूपेश सरकार ने सभी लोगों के विकास के लिए कार्य किए है।जीवन में सभी को अवसर एक बार मिलता है इसका सदुपयोग सभी को अवश्य करना चाहिए।पंचायत प्रतिनिधि से राजनीति में आने अवसर मिलता है इस अवसर का अनुभव राजनीति में बहुत काम आता है।भूपेश सरकार संस्कृति व परंपरा की सुरक्षा करने में अपना पूर्ण ध्यान केंद्रित की हुई है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों को गौठानो के मध्य से समझाते हुवे रोजगार के साधन पंचायत में बढ़े।राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगी,३ माह के लिए २४ हजार रुपए क्लब को मिलेगा,इसका कार्य संस्कृति व खेल के क्षेत्र में आयोजन कर सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का कार्य करना होगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया कि पंचायत प्रतिनिधि के सम्मान सुरक्षित रहने के लिए नियम ऐसे बनाए और घोषणा कर दें की इन्हें अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ कर खड़ा रहना न पड़े।

मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार ९० में से ७० सीट जीतकर बनी है।पंचायत प्रतिनिधि के मेहनत से और सरकार की योजनाओं से आगामी चुनाव में ७० से ज्यादा सीट जीतकर पुनः सरकार बनायेंगे।सुराजी ग्राम योजना,राजीव गांधी किसान न्याय योजना के शुभारंभ से राज्य विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ी है।समर्थन मूल्य से ज्यादा कीमत राज्य में देकर केंद्र की सरकार से किसानों के लिए लड़ाई लड़ रही है।धान का कीमत २८०० रूपये प्रति क्विंटल २०२३ चुनाव के पूर्व देने का घोषणा छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने किया है।यूपी और प्रधानमंत्री मोदी के क्षेत्र में ८०० रूपये प्रति क्विंटल धान बिक रहा जबकि छत्तीसगढ़ २५०० रूपये प्रति क्विंटल के दर से दे रहा इस दौरान कई बार केंद्र की मोदी सरकार रास्ते में रोड़ा बना।किसानों को ताकत यह है की मोदी को आज ३ काला कानून वापस लेना पड़ा।भूमिहीन मजदूर न्याय योजना को भी विस्तार से बताते हुवे स्व राजीव गांधी के सपनो को साकार करने पंचायतों में जाने का आह्वाहन किया।पंचायती राज में राजस्व व शिक्षा के अधिकार को पुनः लागू करने का निवेदन शिक्षा मंत्री से किया है,साथ ही वित्तीय अधिकार का मांग मंत्री टी एस सिंह देव से भरे मंच में किया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने अभिवादन में कहा कि पंचायती राज सम्मेलन भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व इंदिरा गांधी जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया जाता है।इंदिरा गांधी ने चुनौती स्वीकार कर देश व पार्टी में चुनौतीपूर्ण कार्य किया है।हरितक्रांति के सफल क्रियान्वयन के कारण देश के किसान योजना से जुड़े हैं।किसानों,मजदूरों, बीस सूत्रीय कार्यक्रम सहित पाकिस्तान के टुकड़े करने वाले प्रधानमंत्री के जयंती पर उन्हें नमन किया जाता है।बैंकों के राष्ट्रीय कारण का काम इंदिरा गांधी के कारण हुआ है।इंदिरा गांधी ने अपने अंतिम समय में कहा था की उनके खून का एक एक कतरा देश के काम आएगा उनके रक्त ने अखंडता देश में लाया है। उनकी योजनाएं आज सभी वर्गों के लिए लाभकारी है।बीते ३ साल में पंचायत विभाग ने १२ पुरस्कार प्राप्त किए हैं,वन मंत्री ने लघु वनोपज में भी लगातार पुरस्कार प्राप्त हुवे है,६७ पुरस्कार नगरीय निकाय क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार को मिला है।इस कारण ही कहा जाता है छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।बघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ सिर्फ काम करने में विश्वास नहीं रखता बल्कि लोगों को लाभ पहुंचाने में विश्वास रखता है।आज लाभ दिला लगातार विकास की राह में अग्रसर हो रहे हैं।राहुल गांधी के किसानों से वायदे धान के कीमत में इजाफा को हर स्थिति में पूर्ण किया जा रहा है आज २५०० से ज्यादा धान का कीमत किसानों को मिल रहा जो धीरे धीरे २८०० तक पहुंच जाएगा जिसका घोषणा कर दिया गया है।किसान विरोधी ३ काले कानून केंद्र ने वापस ले लिया है इसको लागू करते ही राहुल गांधी ने ट्रेक्टर लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाया।केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के आंदोलन को समाप्त करने कई प्रकार के षड्यंत्र रचे लेकिन अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हुवे हिंदुस्तान के किसान इस पर अड़े रहे और  सरकार को मजबूरीवश ३ कानून वापस लेना पड़ा।बघेल ने कहा रावण का घमंड नहीं रहा तो मोदी का घमंड कहां रहेगा।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा की भाजपा ने जनता के अधिकारों को छीनने का कार्य किया है जबकि कांग्रेस ने अधिकार देने का पहल हमेशा किया है और अधिकार दिलाया है।डीजल और पेट्रोल के दामों पर बघेल ने कहा की यूपीए की सरकार के समय जो मूल्य था वह मूल्य ५ राज्यों के चुनाव के बाद जरूर हो जायेगा उन्हें पूर्ण विश्वास है।बघेल ने राज्य में अब तक चालू किए गए योजनाओं के नाम और इसके फायदे भी कार्यक्रम में बताए। कोरोना के दौरान २२००० कोरोना सेंटरों में पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यों को याद करते हुवे सेवा और जज्बा पर बधाई दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा करते हुवे कहा कि सरपंच साथियों के लिए नवा संशोधित एसोआर जल्द ही लागू करने का बात कहा,२०लाख तक के कार्य करने के अधिकारी को बढ़ा कर ५० लाख करने का घोषणा किया,सरपंचों का मानदेय भी दोगुना करने का घोषणा किया।जिला व जनपद पंचायत के अध्यक्षों के लिए अधिकार बढ़ाते हुवे नोटशीट सहित वित्तीय अधिकार नियमानुसार देने का घोषणा किया। जिला पंचायत अध्यक्ष व अध्यक्ष निधि १५ लाख प्रतिवर्ष उपाध्यक्ष के लिए १० लाख सदस्य के लिए ४ लाख का घोषणा।जनपद पंचायत सदस्य के लिए २ लाख का घोषणा किया।गोपनीय चरित्र लिखे जाने के संबंध में घोषणा करते हुवे कहा कि अध्यक्ष जिला पंचायत/जनपद पंचायत अध्यक्ष कलेक्टर को अपना अभिमत प्रस्तुत करने का घोषणा किया।जिला पंचायत के अध्यक्ष सहित जनपद पंचायत के अध्यक्ष को नया वाहन देने का घोषणा भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है।पंचगण के मीटिंग २००रूपये के भत्ता को ५००रूपये करने का घोषणा भी मुख्यमंत्री ने किया है।मानदेय जिला पंचायत के अध्यक्ष का १५ हजार व उपाध्यक्ष का १० से १५ हजार,सदस्यों का ६ हजार से १० हजार करने का घोषणा मुख्यमंत्री ने किया है।अन्य मांगों के लिए मंत्री पंचायत विभाग टी एस सिंह देव के माध्यम से प्रतिवेदन स्वरूप लेकर निर्णय लेने का घोषणा भी मंच से किया। 

मंत्री टी एस सिंह देव ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस में कई पदाधिकारी आज सरपंच से लेकर जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य से लेकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर काबिज हैं।पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से पंचायतों को सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है। कोरोना के समय पंचायत के प्रतिनिधियों ने जिस प्रकार अपना योगदान दिया तहे दिल से उनका आभार व्यक्त करता हूं,अनजाने स्थिति में सभी व्यवस्था दुरुस्त कर पंचायत प्रतिनिधियों ने अपना दायित्व निभाया बधाई के पात्र हैं।वित्त आयोग की राशि पंचायतों के बीच वापस सरकार उपलब्ध कराए,इस हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग मंत्री सिंह देव ने मंच से किया। पंचायती राज प्रतिनिधियों को काम करने में क्या दिक्कत आ रही हैं इसका निदान किया जाएगा,पंचायत में अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का अधिकार भी है पंचायत को है,बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति में उचित  पत्राचार का अधिकार भी पंचायत के पास है।अपने अधिकार को जान इस पर कार्य किया जाए,आधिकारिक तंत्र पर नियंत्रण का मांग पंचायत प्रतिनिधियों के तरफ से मिला है इस पर विचार हो रहा है।पेशा कानून पर सुझाव मांगा जा रहा है,जिसके बाद इसे और भी सुदृढ़ किया जाएगा और पेशा कानून का पालन करने योजनाएं विकसित की जा रही।वित्तीय अधिकार पंचायत के प्रतिनिधियों को देने पर भी विचार करने का प्रशासनिक मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मंत्री सिंह देव ने किया है।पंचायत प्रतिनिधियों व सरपंचों के ऊपर धारा ४० का  कार्यवाही की तलवार हटाए जाने पर विचार करने का मांग किया गया।पेशा कानून का जिक्र करते हुवे कहा गया कि ग्राम सभा जो सर्वोच्च इकाई है इसके पास अधिकार रहेगा की इस कानून का पालन कराएं इसके लिए भी विचार हो रहा है, इसे सुधारने लोगों से राय भी लिया जा रहा है पेशा कानून के नियम सुझाव पश्चात कैबिनेट के बैठक के बाद बनाए जाएंगे,जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति रहेगी।विश्वास है कि बजट सत्र के पूर्व इस पर कार्य किया जाएगा,१० राज्य देश में है जिसमें ६ राज्य में बन गए हैं और लागू हो चुका है शेष ४ राज्य में लागू नहीं हो सका है,जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है।पंचायत प्रबंधन की मांग पर प्रबंधन में थोड़ा इजाफा करने संघ का जो मांग है उसे पूरा करने पर विचार हो रहा है।पंचायत प्रतिनिधियों के लिए बजट निर्धारण का मांग कैबिनेट में रखकर पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा।छत्तीसगढ़ में पंचायती संस्थाओं को मिलने वाले राशि में डेढ़ गुना बजट मिलने का मांग भूपेश बघेल से मंत्री टी एस सिंह देव ने किया है।मंत्री सिंह देव ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो कहा वह किया है,केंद्र सरकार पंचायतों के राशि में जो पैसे वापस ले रही है उसे वापस मांगने प्रयास करने यह सरकार काम कर रही है। सिंहदेव ने भूपेश सरकार के कार्यों को सविस्तात बता विकासशील छत्तीसगढ़ का बात कहा।

कार्यक्रम में अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की के जयंती पर उन्हें शत शत नमन है।एकता और अखंडता के प्रतीक के रूप में इनके कुरबानी और अदम्य साहस के लिए इन्हें याद किया जाता है।छत्तीसगढ़ के लोगों से उनका जुड़ाव बना हुआ था उनकी हत्या के एक दिन पूर्व वह रायपुर आई थी,१९७५ में पंचायती राज को मजबूत करने उन्होंने सकारात्मक कदम उठा भूमि आवंटन का सराहनीय कार्य किया।संविधान संशोधन के माध्यम से सभी वर्गों को भागीदारी देने व अधिकारों को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए इंदिरा गांधी को सदैव याद किया जाएगा।कल तीन काले कानून वापस केंद्र सरकार ने लिया है यह जीत किसानों को जीत है यह जीता कांग्रेस की जीत है राहुल गांधी की जीता है।किसानों की एकजुटता के कारण ही काले कानून पर जीत दर्ज हुई है।

सरपंच हेमलाल पट्टी ने सरपंच संघ के तरफ से अपनी बात रखते हुवे कहा कि पहली बार पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान के लिए मंच में स्थान दिया जिसका सरपंच संघ आभारी रहेगा।अभी तक के इतिहास में पहली बार सरपंच को मंच में स्थान मिला।सरपंच के लिए मद की मांग करते मंच से हेमलाल ने किया।

विनय शंकर सिंह जनपद अध्यक्ष ने प्रदेश जनपद पंचायत सदस्यों की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुवे कहा की पहला बार मौका मिला है की पंचायत राज व्यवस्था के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया है,जिसका जनपद पंचायत सदस्य छत्तीसगढ़ आभारी रहेगा।मांग रखते हुवे कहा की पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त करते हुवे सरकार के पास आए सशक्त रिपोर्ट लागू करें।

दोमेश्वरी वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रतिनिधित्व करते हुवे कहा कि संगठन के अधिकार और पंचायती राज सम्मेलन का आयोजन किया इसका समूचा प्रदेश के समस्त जिला पंचायत सदस्य आभारी हैं।श्रीमती वर्मा ने कहा पंचायती राज संगठन को मजबूत बनाने में ध्यान केंद्रित करते हैं।इनके माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर पंचायत राज सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का,छत्तीसगढ़ राज्य के मंत्रीगण निगम/मंडल/बोर्ड/आयोग के पदाधिकारी,समस्त विधायक और सांसद गण सहित पीसीसी के समस्त पदाधिकारी और राज्य भर से आए समस्त पंचगण,जनपद और जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मौजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां
रायपुर के इंडोर स्टेडियम में हो रहे प्रदेश स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम के शुभारंभ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन ने दर्शकों का मन मोह लिया।इस दौरान सांस्कृतिक विभाग की टीम ने मनमोहन प्रस्तुति कर कार्यक्रम में महफिल जमाए रखा।कार्यक्रम के अवसर पर छत्तीसगढ़ी गीतों और पारंपरिक नृत्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया।