ठण्ड अलर्ट: मौसम में बदलाव शुरू, शाम व रात में ठंड का अहसास शुरू , इस वजह से बढ़ेगी ठण्ड.….छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब सहित इन राज्यों में जाने कैसा रहेगा मौसम... कश्मीर में बर्फबारी, जानें कब से पड़ेगी ठंड……




नईदिल्ली 25 अक्टूबर 2021. पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में है. प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब और जम्मू-कश्मीर के हिस्सों पर बना हुआ है. कोमोरिन क्षेत्र के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा कोमोरिन क्षेत्र के ऊपर बने हुए चक्रवाती क्षेत्र से कर्नाटक तट तक फैली हुई है. दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
वहीँ छत्तीसगढ़, मध्य्प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार में गुनगुनी ठंड ने दस्तक दे दी है. इन राज्यों में सुबह और शाम लोगों को हल्की ठंड लगने लगी है.अगले महीने से ठंड ज़्यादा पड़ने के आसार है ।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दो तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड, उत्तराखंड और हरियाणा में शुरुआती ठंड होने के आसार हैं. इन राज्यों में तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. 26 अक्टूबर से भारत के दक्षिणपूर्वी हिस्से में पूर्वोंतर मानसून के आने से बारिश की संभावना है. कश्मीर में भारी बारिश के साथ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है.
आइएमडी की मानें तो आने वाले एक दो दिनों में अरूणांचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, नागालैंड, मनिपुर, मिजोरम और त्रिपूरा में बारिश की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में गरज के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश की तलहटी, बिहार और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।