इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर में अष्टमी पर होंगे विभिन्न आयोजन

इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर में अष्टमी पर होंगे विभिन्न आयोजन
इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर में अष्टमी पर होंगे विभिन्न आयोजन

भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर क्षेत्र में स्थित इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर में चेत्र नवरात्रि अष्टमी के अवसर पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। मंदिर की बहन पारो माता ने बताया कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चेत्र नवरात्र के उपलक्ष में शनिवार को मंदिर में सुबह 5:00 से 7:00 बजे तक महाआरती एवं चौकी का आयोजन, उसके बाद सुबह 8:15 बजे हवन, सुबह 11:15 कन्या पूजन, दोपहर 12:00 बजे आरती, दोपहर 12:30 बजे से भंडारा, शाम 7:00 बजे आरती, उसके पश्चात रात 10:30 बजे से मास्टर सुनील एंड म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीतमय जगराता का आयोजन भी होगा, भगवती आसनानी ने कहा कि, अष्टमी पर विशेष माँ का भव्य जगराता, नौ देवियो की सूंदर झांकी, महागौरी की झांकी, महाकाली की विराट झांकी सहित विभिन्न भव्य आयोजन होंगे। ज्योति आसनानी ने जानकारी दी कि नवरात्र के उपलक्ष में मंदिर में पंडित ओम शर्मा व नारायण शर्मा द्वारा प्रतिदिन पूजार्चना की जा रही है।