नवरात्रि के पर्व पर 101 कन्याओं का पूजन




भीलवाड़ा। चितौड़ प्रान्त के भीलवाड़ा शहर में नवरात्रि के पावन अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन हरि शेवा धाम, पूज्य महंत बलराम दास जी महाराज रपट के बालाजी दरबार के सानिध्य में ओजस्विनी, आयाम, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, प्रान्त सयोजिका कैलाशी शिवानी भरावा, बहनों के द्वारा कोली समाज के नोहरे में 101 कन्याओ का पूजन किया गया।कार्यक्रम में सन्त श्री का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में चंद्रसिंह जैन, विनीत कुमार द्विवेदी, ऋषभ भरावा, राजेन्द्र, पूरण,कमल, योगेश जी,भावना, सुमन, मोना, आरती, सविता, कोमल, सपना आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।