पति को दी न्यूड होकर घूमने की धमकी: पति ने तलाक देने से किया इनकार.... बीवी ने पति को दी अजीबो-गरीब धमकी.... कहा, ‘तलाक दो वरना नग्न होकर सड़कों पर घूमूंगी’... फिर जो हुआ.....
Threatened husband nude refused divorce walk streets naked




..
डेस्क। सऊदी अरब में एक पत्नी ने तलाक के लिए अपने पति को अजीबोगरीब धमकी दे डाली। पत्नी की धमकी सुनकर पति के पास तलाक देने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। सऊदी अरब की महिला ने अपने पति को धमकाया कि वो उससे तलाक ले ले। जब पति तलाक लेने के लिए राजी नहीं हुआ तो महिला ने उसे धमकी दी कि वो सड़कों पर न्यूड होकर घूमेगी। इसके बाद पति को मजबूरन उसे तलाक देना पड़ा। इसके बाद पति शरिया कोर्ट भी गया।
उसने कोर्ट में केस दायर करते हुए तलाक रद्द करने की अर्जी दायर की। उसने कहा कि ये तलाक उसकी इच्छा के विरुद्ध था, लेकिन अदालत ने पुष्टि की कि तलाक के लिए शरिया का आधार पूरा हो गया था। सऊदी अरब के सांख्यिकी प्राधिकरण (General Authority for Statistics) के अनुसार, सऊदी अरब ने हाल ही तलाक के मामलों में भारी बढ़त देखी गई है। डेटा के मुताबिक, वहां हर घंटे तलाक के सात मामले सामने आते हैं।