CG- 14 की मौत BIG ब्रेकिंग: 1764 नए कोरोना मरीज.... यहां आज सबसे ज्यादा मौत.... इन जिलों में कोरोना विस्फोट से हड़कंप.... जानिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत.... देखें प्रदेश भर का हाल......




...
रायपुर 5 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 1764 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 16882 हो गए हैं।
1764 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 3554 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
कोरोना से आज कुल 14 मौतें हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1138199 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1107389 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 16882 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13928 मौतें हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में आज 33 हजार 652 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 5.24 प्रतिशत
आज 05 फरवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 5.24 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 33 हजार 652 सैंपलों की जांच में से 1764 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक की तीन-चौथाई आबादी को कोरोना से बचाव के दोनों टीके लगे 18 वर्ष से अधिक की लगभग शत-प्रतिशत और 15 से 18 वर्ष की 62
प्रतिशत आबादी को पहला टीका 2.79 लाख लोगों को लगाया जा चुका है प्रिक०शन डोज, प्रदेश में अब तक कुल 3.58 करोड़ टीके लगे
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। प्रदेश में करोड़ 46 लाख 80 हजार 330 नागरिकों को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है। यह प्रदेश में टीकाकरण के लिए पात्र 18 वर्ष से अधिक की आबादी का तीन चौथाई यानि 75 प्रतिशत है। राज्य में 2 लाख 79 हजार 324 स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक के लोगों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है।
राज्य में 18 वर्ष से अधिक के करीब शत-प्रतिशत और 15 से 18 वर्ष की 62 प्रतिशत जनसंख्या को पहला टीका लग चुका है। यहां 18 वर्ष से अधिक के 1 करोड़ 95 लाख 74 हजार 606 नागरिकों और 15 से 18 वर्ष के 10 लाख हजार 436 किशोरों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका 21 लगाया जा चुका है। वहीं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लाख 96 हजार 92 बच्चों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। दोनों आयु वर्गों पहली और दूसरी तथा प्रिकॉशन डोज को मिलाकर प्रदेश भर में अब तक (4 फरवरी तक) कुल 3 करोड़ 57 लाख 51 हजार 788 टीके लगाए गए हैं।