CG- BMO की छुट्टी: RHO को फोन पर धमकी देकर दुर्वव्यवहार करना BMO को पड़ा भारी….फिर जो हुआ....स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मांग पर CMHO ने जारी किया BMO को हटाने का आदेश.... इन्हें मिला BMO का चार्ज.... देखें आदेश.....




डेस्क : आरएचओ को फोन धमकी देकर दुर्वव्यवहार करने वाले तखतपुर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. निखलेश कुमार गुप्ता को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर डॉ. सुनील हंसराज को बीएमओ की जिम्मेदारी दी गई है। शासन ने कोरोना ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारियों के भोजन व्यवस्था के लिए प्रतिदिन 1०० रूपये देने की स्वीकृति की थी। लेकिन तखतपुर ब्लाक में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले 7 महीने से राशि का भुगतान नहीं किया गया। इस पर लमेर के आरएचओ विनायक शरण चंद्रवंशी ने बीएमओ डॉ निखलेश गुप्ता को पत्र लिख कर्मचारियों के हित को ध्यान रखते हुए शासन से स्वीकृत राशि आबंटित करने की मांग की थी। इस पर बीएमओ ने आरएचओ को फोन कर गाली गलौच और अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी दी।
इस मामले की शिकातय छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन से कर दी। डॉ. महाजन ने इस मामले की जांच कराई। इसके बाद गुरूवार को तखतपुर के बीएमओ डॉ. निखलेश कुमार गुप्ता को पद से हटाते हुए उनकी जगह डॉ. सुनील हंस राज को बीएमओ बना दिया है। सीएमएचओ प्रमोद महाजन ने कहा कि बीएमओ के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसकी जांच के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है।
जान जोखिम में डालकर कोरोना काल में किया काम
इस मामले में कर्मचारी संघ के नेताओं ने सीएमएचओ से शिकायत की थी। उनका कहना था कि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर काम किया है। इसके बाद भी सात माह से राशि का भुगतान नहीं किया गया। वहीं, शासन से स्वीकृत राशि देने की मांग पर उल्टा कर्मचारियों को धमकी दी जा रही है। ऐसे में कार्रवाई नहीं होने पर कर्मचारी संघ ने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी