CG Anganwadi Recruitment 2022: आगंनबाडी कार्यकर्ता भर्ती की तिथि में वृद्धि.... जानिए फार्म जमा करनें की लास्ट डेट.....
Anganwadi worker recruitment date increased last date for form submission Anganwadi Recruitment 2022




...
बलौदाबाजार। आगंनबाडी कार्यकर्ता भर्ती की तिथि में वृद्धि की गई है। फार्म जमा करनें की अंतिम तिथि 25 मार्च है। महिला बाल विकास सोनाखान परियोजना अंतर्गत 22 फरवरी 2022 के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों हेतु संशोधित विज्ञापन सूचना जारी की गयी थी। उक्त विज्ञापन सूचना के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों क्रमशः अर्जुनी(म), छाता, ढेबा, त्रिकुटीडीपा(मिनी), बया 3, बिलारी 3, भानपुर 2, खैरा 2, बानिखार, गनियारी, राजादेवरी 2, नवापारा, रामभाठा, अवराई 2, बड़गांव, भिंभोरी, खैरा(ब), राजादेवरी 1 तथा बंसुलीडीह(मिनी) प्रत्येक में एक-एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।
कार्यालय को आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 11मार्च 2022 निर्धारित की गयी थी। अपरिहार्य कारणों से उक्त अंतिम तिथी में संशोधन करते हुए कार्यालय को आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 25 मार्च 2022 निर्धारित की जाती है। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक के से परियोजना अधिकारी एकीकृत विकास परियोजना सोनाखान, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा(छ.ग.) को प्रेषित कर सकते है।