सिंधी समाज से हुआ 36 वा नेत्रदान

सिंधी समाज से हुआ 36 वा नेत्रदान

भीलवाड़ा। शहर के सुभाष नगर निवासी प्रताप राय लोंगवानी (दाल मिल वाले) के आकस्मिक निधन पर सर्व सिंधी समाज महासभा जिलाध्यक्ष राजकुमार खुशलानी व संरक्षक हेमन दास भोजवानी द्वारा नेत्रदान के लिए प्रेरित करने पर स्व. लोंगवानी के पुत्र महेश कुमार लोंगवानी ने परोपकार की भावना रखते हुए अपने पिता के नेत्रदान करवाए, नेत्रदान की यह प्रक्रिया रामस्नेही आई बैंक के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश भदादा के निर्देशन में शिवम एवं शरीफ ने नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न की, इस नेत्रदान की प्रक्रिया में संस्था के परमानंद तनवानी (सोनी), घनश्याम दास श्यामनानी एवं गौभक्त किशोर लखवानी का सहयोग रहा।