छ.ग सीएम बघेल: ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉपर आने वाले बच्चों को राज्य सरकार हेलीकॉप्टर टूर देगी.गौ मूत्र की भी होगी खरीदी.
helicopter tour to the children who come toppers in the 10th and 12th board exams.




NBL, 05/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. CG CM Baghel: Has said that the state government will give helicopter tour to the children who come toppers in the 10th and 12th board exams. Cow urine will also be purchased.
अंबिकापुर। प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को बलरामपुर जिले के राजपुर में बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टापर आने वाले बच्चों को राज्य सरकार हेलीकाप्टर से सैर कराएगी, पढ़े विस्तार से..
मुख्यमंत्री ने अब गोबर के साथ गोमूत्र खरीदी की भी घोषणा करते हुए कहा कि इससे पशुपालकों को अतिरिक्त आय का जरिया मिलेगा।
बुधवार को राजपुर के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उनका यह दौरा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति को जानने के लिए है। वह लोगों से सीधी मुलाकात कर रहे हैं। जन समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जा रहा है। शिकायतें व मांगे आ रही हैं, उन्हें लेकर जिला स्तर के अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान घोषणा की कि 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टाप करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार अब हेलीकाप्टर से सैर कराएगी। गोमूत्र खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे परिष्कृत कर दवा बनाएंगे। गोधन न्याय योजना की सफलता को देखते हुए गोमूत्र खरीदी का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं और ग्रामीणों की आय भी बढ़ेगी।
स्व सहायता समूह की महिलाओं से की चर्चा..
इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजपुर विकासखंड के गोपालपुर गोठान में काम कर रही संग सहेली स्व सहायता समूह की सदस्यों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी की। उन्होंने गोठान में चल रहे आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली और महिलाओं द्वारा किए जा रहे आजिविकामूलक कार्यों पर खुशी जताई।मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाओं की मांग पर गोठन में मुर्रा निर्माण, चिवड़ा निर्माण यूनिट लगाने की स्वीकृति दी। साथ ही समूह संगठन के लिए क्लस्टर भवन निर्माण की भी मंजूरी दी।
जनता में संदेश ना जाए कि मुख्यमंत्री आएंगे तभी उनका काम होता..
मुख्यमंत्री ने सुबह जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं की समीक्षा की। धरातल पर कार्य करने में आने वाली दिक्कतों को लेकर भी संवाद किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए भी हर संभव मदद का भरोसा दिया। बैठक में मुख्यमंत्री की नाराजगी इस बात को लेकर सामने आई कि जनता में यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि जब मंत्री या मुख्यमंत्री आए तभी उनका काम होता है। कुसमी के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रमण के पहले दिन कुसमी में एक महिला दूर खड़ी थी। उसने बताया कि बीपीएल सूची से उसका नाम कट गया है। दो साल से वह राशन कार्ड बनाने के लिए आग्रह कर रही है। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह बेहद दुखद स्थिति है। यदि राशन कार्ड बनवाने के लिए मुख्यमंत्री को पहल करनी पड़े तो ब्लाक और जिला स्तर के अधिकारियों को अपनी कार्यशैली पर विचार करने की जरूरत है।