बाबा शेवाराम साहब की 39वीं वार्षिक वर्सी उत्सव कल

बाबा शेवाराम साहब की 39वीं वार्षिक वर्सी उत्सव कल
बाबा शेवाराम साहब की 39वीं वार्षिक वर्सी उत्सव कल

भीलवाड़ा। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के आराध्य सतगुरू परम पूजनीय श्री 108 बाबा शेवाराम साहब जी की 39वीं वार्षिक वर्सी उत्सव कल 12 अप्रैल 2023 बुधवार को हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में सायं 5 से 8 बजे तक मनाया जाएगा। महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सान्निध्य में भजन कीर्तन सत्संग व गुरुओ का गुणगान होगा और बाबा शेवाराम साहिब जी के जीवनकाल की लीलाओं पर प्रकाश डाला जायेगा। तत्पश्चात भंडारा होगा। सभी श्रद्धालु उपस्थित हो लाभ प्राप्त करे।