CG- 3 की दर्दनाक मौत: MP में भीषण सड़क हादसा... दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की ट्रक से भिड़ंत.... उड़े परखच्चे.... CG के 3 लोगों की मौत.... आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल.... चालक और खलासी फरार.....

Road Accident Madhya Pradesh death 3 people Chhattisgarh 7 severely injured collision speeding truck

CG- 3 की दर्दनाक मौत: MP में भीषण सड़क हादसा... दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की ट्रक से भिड़ंत.... उड़े परखच्चे.... CG के 3 लोगों की मौत.... आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल.... चालक और खलासी फरार.....
CG- 3 की दर्दनाक मौत: MP में भीषण सड़क हादसा... दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की ट्रक से भिड़ंत.... उड़े परखच्चे.... CG के 3 लोगों की मौत.... आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल.... चालक और खलासी फरार.....

Road Accident

 

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के 3 लोगों की दर्दनाक मौत (death of 3 people of Chhattisgarh) हो गई। आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल (severely injured) हो गए। नवरात्र (Navratri) में मैहर से माता (maihar mata) के दर्शन कर लौट रही सूरजपुर (Surajpur) जिले के श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की मध्यप्रदेश के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत (collision with a speeding truck) हो गई। हादसे के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। (Road Accident, Madhya Pradesh, death of 3 people of Chhattisgarh, 7 severely injured, Navratri, maihar mata, Surajpur, collision with a speeding truck)

 

 

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती (Injured admitted to hospital) कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 10 लोग नवरात्र में बोलेरो वाहन से माता के दर्शन करने मैहर गए थे। दर्शन करने के बाद सभी सुबह घर लौट रहे थे। बोलेरो मध्यप्रदेश के शहडोल अंतर्गत जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के कनाड़ी बस स्टैंड के पास पहुंची ही थी कि मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो चालक 28 वर्षीय त्रिलोचन श्याम की मौके पर ही मौत हो गई। (Road Accident, Madhya Pradesh, death of 3 people of Chhattisgarh, 7 severely injured, Navratri, maihar mata, Surajpur, collision with a speeding truck)

 


जबकि अन्य 9 गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान दोपहर को 46 वर्षीय बलराम व एक अन्य की भी मौत हो गई, जबकि अन्य 7 लोगों का इलाज जारी है। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो का आधा से अधिक हिस्सा ट्रक के नीचे जा घुसा। (Road Accident, Madhya Pradesh, death of 3 people of Chhattisgarh, 7 severely injured, Navratri, maihar mata, Surajpur, collision with a speeding truck)

 

 

बाद में जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को बाहर निकाला गया। वहीं बोलेरो में फंसे चालक के शव को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद ट्रक का चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है। (Road Accident, Madhya Pradesh, death of 3 people of Chhattisgarh, 7 severely injured, Navratri, maihar mata, Surajpur, collision with a speeding truck)