अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही 23.200 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही    23.200 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

 

 

 

 

कवर्धा,पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ओ.पी.पाल के निर्देशन एवं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी मोनिका सिंह परिहार के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे थाना प्रभारी लोहारा के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारीयो के पर्यवेक्षण मे अवैध शराब, गांजा तस्करो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र को मजबूत करने लगातार क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिरो से आवश्यक चर्चाएं की जा रही है, जिस पर विश्वसनीय मुखबीर से दिनांक- 20/02/2021 को सूचना प्राप्त हुआ कि लोहारा से रेंगाखार मार्ग की ओर जा रही सफेद रंग की कार क्रमांक CG04LV3933 जिसमे बैठे लोगों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं, उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सूचना को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुवे प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर हमराह स्टाफ के साथ रेगांखार तिराहा के पास मुख्य मार्ग पर चलित बेरिकेटिंग के माध्यम से उक्त संदिग्ध सफेद रंग की कार को रुकवाकर कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुवे तलाशी ली गई । तलाशी पर कार के डिग्गी मे छुपाकर रखे कुल 23.200 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 230000 रूपये एंव गांजा परिवहन मे पयुक्त वाहन कार क्रमांक CG04LV3933 टाटा जेस्ट कीमती 150000 रूपये कुल जुमला 380000 रूपये को विधिवत जप्त किया गया आरोपी चालक 1. पवन साहु पिता रिखीराम साहु उम्र 34 साल साकिन एंव सहयोगी साथी 2.कमलेश पुरानिक पिता नंदकुमार पुरानिक उम्र 22 साल दोनो निवासी खरोरा थाना खरोरा जिला रायपुर का कृत्य धारा 20(B) NDPS एक्ट का अपराध पाये जाने से दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशयल रिमांड पर भेजा गया है ।