बाल संस्कार शिविर के बच्चों ने पार्क में मनाई पिकनिक




भीलवाड़ा। भारतीय सिंधु सभा द्वारा भीलवाड़ा शहर में सभी मंदिरों में चल रहे बाल संस्कार शिविर में बच्चों को सिन्धी भाषा, मेहंदी, ढोलक, पार्लर,आर्ट एंड ग्राफ्ट, डांस आदि सिखाया जा रहा है।भारतीय सिंधु सभा के प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि आज शास्त्रीनगर पूज्य झूलेलाल मंदिर में चल रहे शिविर में शिक्षकों दिव्या लालवानी, भूमि पारवानी, प्रिया लेखवानी, तान्या लेखवानी, साक्षी आडवाणी,प्रेरणा लालवानी ने बच्चों को श्याम मंदिर पार्क में ले जाकर गेम्स खिलाये, बच्चो ने झूले-चकरियो में झूल कर खूब मजा लिया। बाल संस्कार शिविर के प्रभारी राजकुमार टहलानी ने बताया कि कार्यक्रम में तमाकी मल लालवानी, गंगाराम पेशवानी,दीपक ख़ूबवानी, नाका रामसिंगानी, नरेश खेराजानी, हेमनदास टहलानी, परमानंद तनवानी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।