पति-पत्नी गिरफ्तार: ट्रेन के टॉयलेट के पास ऐसा काम कर रहे थे पति-पत्नी.... देखकर दंग रह गए यात्री.... पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा.....
Husband-wife Caught Red Handed Near Toilet in Train husband and wife arrested




...
गया। पुलिस की टीम ने ट्रेन में शराब तस्करी करते पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने दोनों के पास से शराब के 170 बोतल और एक और पिट्ठू बैग से 10 बोतल बरामद की है। शराब तस्कर की पहचान पटना जिला के खुसरुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के रहने वाला रामू राय औ पत्नी बेबी देवी के रूप में किया गया है। इस मामले में दोनों के विरुद्ध रेल थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि रेल पुलिस की सर्च अभियान में ट्रेन के कोच संख्या डी-11 के शौचालय के पास से एक महिला और एक पुरुष को देसी शराब के साथ पकड़ा गया।
रेल पुलिस की सर्च अभियान में प्लास्टिक के बोरा और बैग से 170 बोतल और एक और पिट्ठू बैग से 10 बोतल बरामद हुई। गया जंक्शन पर खड़ी 18626 हटिया- कोसी एक्सप्रेस में सर्च अभियान के दौरान रेल पुलिस ने 180 बोतल देसी शराब बरामद की। साथ ही शराब तस्करी में संलग्न पति-पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रेल थाना में मामला दर्ज की गई है।
रेल पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के दौरान हटिया-कोसी एक्सप्रेस के कोच संख्या डी-11 से अमिराम व उसकी पत्नी बेबी देवी ग्राम साफीपुर थाना खुसरूपुर जिला पटना के पास से तीन प्लास्टिक का बोरा व एक व बैग बरामद किया गया। बोरा व बैग की तलाशी लिए जाने पर उसमें से कैप्टन काउंटरी ब्रांड का 180 बोतल देसी शराब बरामद की गई। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।