स्ट्रीट लाइट बंद होने से नगर में आपराधिक वारदात के होने का भय :- हुंगाराम मरकाम

स्ट्रीट लाइट बंद होने से नगर में आपराधिक वारदात के होने का भय :- हुंगाराम मरकाम

सुकमा -दोरनापाल में कन्या छात्रावास और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने विगत कई दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद है जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष हूंगाराम मरकाम ने निशाना साधते हुए कहा नगर में जिम्मेदार लोग होने के बावजूद स्थानीय लोगो को होने वाली समस्या से कोई फर्क नहीं पढ़ता।

 

शहर में स्ट्रीट लाइट की स्थिति बहुत खराब है। नगर में लगाई गई ज्यादातर एलईडी स्ट्रीट लाइट बंद हो चुकी हैं। कई जगह मानक के विपरीत स्ट्रीट लाइटें लगा दी गई।भाजयुमो जिलाध्यक्ष मरकाम ने कहा कि नगर पंचायत की ऐसी हालत कभी नहीं रही। अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं। चाहे स्ट्रीट लाइट का मामला हो या नगर का कोई और मामला हो जनता की समस्याओं पर चर्चा नहीं हो पा रही है।

 

स्ट्रीट लाइट बंद होने से चोरी जैसे वारदात होने की आशंका बढ़ गई है लेकिन नगरिय प्रशासन स्ट्रीट लाइटों की स्थिति को नहीं सुधार पा रहा है। शहर में कई जगह पर स्ट्रीट लाइटों के प्वाइंट बंद पड़े हैं। ऐसे में रात के समय कन्या छात्रावास और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अंधेरा छा जाता है। इसके बावजूद नगरी प्रशासन व्यवस्था में सुधार नहीं कर पा रहा। 

 

हुंगाराम ने तंज कसते हुए कहा कि नगर में और राज्य में कांग्रेस कि सरकार है और वार्ड क्रमांक 13 में ही नगर अध्यक्षा बबिता माड़वी का घर मगर नगर अध्यक्षा महोदया भी अपने जिम्मेदारी से पीछे हटते नजर आती दिखा रही हैं ।

 

रात के समय मरीजों को लेकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य केंद्र आना जाना लगा रहता है साथ ही निजी काम के लिए भी लोग आतेजाते रहते हैं लाइट बंद होने के कारण यहां अंधेरा छा जाता है। ऐसे में चोरी और छीनाझपटी जैसी आपराधिक वारदात के होने का भी भय रहता है। इसको ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नगर की इस समस्या को दूर करें।