बेलरगांव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 100वे संस्करण भाजपा मंडल बेलर गांव के शक्ति केंद्र कसपुर के ग्राम नवागांव में पंचायत भवन में बूथ क्रमांक 213,214 पर टेलीविजन के माध्यम से मन की बात सुनी




मनीष सेन
बेलरगांव नगरी - वास्तव में मन की बात के माध्यम से देशवासियों को एक प्रेरणा मिलती है. कई व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री से बात कर यह बताया कि मन की बात के माध्यम से उन्हें जो प्रेरणा मिली उससे प्रेरित होकर अपने व्यवसाय को सफल बनाया .प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल मिशन को सफल बनाया है. प्रधानमंत्री समस्त देशवासियों को अपने मन की बात के माध्यम से यह संदेश देने का काम किया है कि अपने मेहनत के बदौलत इंसान सफलता के शिखर तक पहुंच सकता है। इस कार्यक्रम में प्रमुखरूप से उपस्थित भाजपा मंडल बेलर गांव के महामंत्री मनोहर मानिकपुरी,केशव विश्वकर्मा, खेमन साहू, इंदल नेताम,आशीष साहू,प्रकाश नेताम,हजारी साहू,विष्णु साहू,शिव कुमार साहू,शंकर साहू,भारत साहू,भरोस साहू, पारू साहू,किशन साहू,कमल सेन, भूषण साहू,भुवन साहू, भूषण मरकाम,आत्म साहू,रामजी नेताम,ओमप्रकाश, श्रीमती सरिता कश्यप, भुनेश्वरी,किरण कश्यप, आशा बाई, सुनीता मरकाम, यशोदा बाई, पुष्प लता, ईश्वरी नेताम, सोहरा बाई,बिंदु बाई, हेम बाई, हेमिन कश्यप, पुनीता कश्यप, गायत्री नेताम, कला बाई,ऋतुरानी साहू, पुष्पा साहू,कौशील्य साहू, एवम आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित हुए।