एक बार फिर पहुंचा सीतानदी रेंज में 35 हाथियों का दल... हाथियों के दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल... वन विभाग ने किया कई गांव को अलर्ट...

एक बार फिर पहुंचा सीतानदी रेंज में 35 हाथियों का दल... हाथियों के दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल... वन विभाग ने किया कई गांव को अलर्ट...
एक बार फिर पहुंचा सीतानदी रेंज में 35 हाथियों का दल... हाथियों के दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल... वन विभाग ने किया कई गांव को अलर्ट...

मनीष सेन नगरी बेलरगांव- छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के वनांचल जंगलों में हाथियों का सिकासेर दल विचरण कर रहा है...धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र नगरी ब्लॉक के उदंती सीतानदी अभयारण्य रेंज में 35 हाथियों का दल पंहुचा हुआ है आपको बता दे कि हाथियों का यह बड़ा दल गरियाबंद के सिकासेर का दल बताया जा रहा है....हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है हाथियों की निगरानी के लिए वन विभाग द्वारा लगातार मॉनिटरिंग कर हाथी की निगरानी किया जा रहा है...वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराई गई है कि...हाथियों की मौजूदगी वाले स्थानों में कोई न जाए,इसके लिए वन विभाग द्वारा लोगों लगातार अपील की जा रही है... वन विभाग की टीम ने मारियामारी, कट्टी गांव,कारीपानी, लिखमा सहित वनांचल के कई गांवों में अलर्ट जारी....