अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन......




अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन
विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की
हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर जमकर झूमे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन
बंगीय समाज के सदस्यों ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आत्मीयता से स्वागत किया
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने राधा गोविंद के जय-जयकार लगा कर सभी लोगों को संकीर्तन की बधाई दी
जगदलपुर। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की वर्तमान समय में हरि नाम ही मुक्ती का मार्ग दिखाता है आध्यात्म के रास्ते ही मनुष्य अपने इष्ट को पा सकता है उन्होंने बंगीय समाज की तारीफ करते हुए कहा की आपका समाज सदैव धार्मिक कार्यों में आगे रहता है तथा देश समाज को राह दिखाने का कार्य करता रहा है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ बंगीय समाज के अध्यक्ष मनोरंजन राय, उपाध्यक्ष तपन देवनाथ,परिमल सरदार, जयगोपाल सरकार महासचिव मानिक वेदज्ञ , कोषाध्यक्ष विपद भंजन बारोई समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।