CG युवक की मिली लाश : होटल के पीछे खुन से सनी मिली युवक की लाश,गायब मिला ये अंग…मचा हड़कंप…जाँच में जुटी पुलिस….
छग.के न्यायधानी में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब यहाँ खुन से सनी युवक की लाश मिली है,बताया जा रहा है की युवक के हाथ के पंजे भी गायब है। आशंका है की किसी ने युवक की हत्या कर पंजा काट दिया हो। इधर लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है।जानकारी के मुताबिक चरकभाठा थाना इलाके में युवक की लाश मिली है।




Dead body of CG youth found: Dead body of a young man found with blood behind the hotel
बिलासपुर 14 अप्रैल 2023: छग.के न्यायधानी में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब यहाँ खुन से सनी युवक की लाश मिली है,बताया जा रहा है की युवक के हाथ के पंजे भी गायब है। आशंका है की किसी ने युवक की हत्या कर पंजा काट दिया हो। इधर लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है।जानकारी के मुताबिक चरकभाठा थाना इलाके में युवक की लाश मिली है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच शुरु कर दी है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट रोड पर होटल सेंट्रल पॉइंट के पीछे एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई. एक युवक का शव पीठ के बल पड़ा हुआ था. चेहरा खून से सना हुआ था और बाएं हाथ का पंजा भी गायब था. युवक ने लाल रंग की टी-शर्ट और काले रंग की लोअर पहन रखी थी. साथ ही, पैरों पर सामान्य स्लीपर थे. प्रारंभिक जांच में पुलिस का यह मानना है कि दोस्तों के बीच विवाद के बाद रॉड और चाकू से वार कर हत्या की गई है. पास में शराब की बोतल और खाली ग्लास मिले हैं. इसी के आधार पर पुलिस यह अंदेशा जता रही है कि शराब पीने के दौरान विवाद हुआ होगा, जिसके बाद युवक पर चाकू और रॉड से वार किया गया. एक पहलू यह भी है कि पूरी प्लानिंग के साथ शराब पीने के बहाने युवक को बुलाया गया होगा, फिर उसकी हत्या की गई होगी. पुलिस की कोशिश है कि युवक की पहचान हो जाए जिससे हत्या में शामिल लोगों की पहचान हो सके. पुलिस की टीमें होटल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, जिससे कुछ सुराग मिल सके.