महंगाई व आवास भत्ता को लेकर अधिकारी कर्मचारी संघ भैयाथान का हड़ताल जारी ... मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - महंगाई भत्ता व आवास भत्ता की मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई भैयाथान के द्वारा पांच दिवसीय हड़ताल जारी है। हड़ताल के दूसरे दिन अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार ओपी सिंह को ज्ञापन सौंपा है। उक्त ज्ञापन में उनके द्वारा मांग किया गया है कि छ:ग शासन द्वारा 34% महंगाई भत्ता के स्थान पर अभी राज्य के अधिकारी कर्मचारियों व शिक्षकों को केवल 22% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है तथा पेंशनरों को 17% मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है,जबकि केंद्र सरकार के द्वारा अधिकारी कर्मचारियों शिक्षकों एवं पेंशनरों को 34% महंगाई भत्ता दिया जा रहा हैं,वही राज्य के कर्मचारियों को 12% कम महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है तथा गृह भाड़ा को अब तक 7वे वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित नहीं किया गया है जिससे राज्य के अधिकारी कर्मचारी व शिक्षकों एवं पेंशनरों को प्रतिमाह 4000 से 14000 तक का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। लंबित मंहगाई भत्ता व देय स्थिति से लंबित 7 वे वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता अविलंब देने की मांग की गई हैं।
इस ज्ञापन के दौरान जितेंद्र सिंह, अभय वर्मा, घनश्याम सिंह, सतीश प्रताप सिंह ,फूलमती सारथी, विनय चौबे ,बिंदेश्वर कुशवाहा, चंद्रप्रकाश कुजुर, रविंद्र सिंह, महेश प्रजापति, प्रशांत गुप्ता, अजय गुप्ता, सीमा गुप्ता, उषा सिंह ,सावित्री सिंह, चित्रगुप्त नायक, नंदू पैकरा, जोगेश्वर सोनी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।