यहाँ के युवाओं नें छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना मीठा बाँट कर मनाया राज्य स्थापना दिवस पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के अवसर पर ग्राम किरारी में जैतखाम चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी जी का पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कर धूमधाम से मनाया गया वहीं युवा वर्गों ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के महापुरुषों को याद किया तथा जितने भी छत्तीसगढ़ राज्य पृथककरण पर अपना न्यौछावर बलिदान दिया है उसको भी स्मरण किया और छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों के लिए खुशहाली का कामना किया इस अवसर पर किरारी गांव के युवा नितिश बंजारे,मनीष,दिलीप बघेल,विवेक राय,सौरव(धोनी) दिलेश बघेल,जागेश धर्मस्थ,मणीसेन तथा समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।
आपको बताते चले कि 1 नवंबर सन 2000 में भारत के 26वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था छत्तीसगढ़,जिसे 'धान का कटोरा'भी कहा जाता है,छत्तीसगढ़ ने अपने अलग राज्य बनने की लंबी और संघर्षमय कहानी को संजोया है.इसका श्रेय स्व,पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपाई कों जाता हैं इनके ही प्रधानमंत्री रहते छत्तीसगढ़ का गठन हुआ।