उचित मूल्य दुकान संचालक मस्त जनता त्रस्त गतौरा में तीन महीने से नहीं बांटा गया शक्कर आवाज उठाने वालों को मिल रही धमकी अधिकारियों ने भी कर ली आंख बंद आखिर क्या हैं पूरा मामला जानें पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//बीजेपी की सुशासन राज पर दाग लगाती ग्राम पंचायत गतौरा की उचित मूल्य की दुकान यहां पिछले 3 महीने से उचित मूल्य की दुकान पर शक्कर का वितरण नहीं किया गया है जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है जो लोग आवाज उठा रहे हैं उनको लोग शराब पीकर उनके घर में जाकर धमका रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारे खिलाफ कौन शिकायत करेगा और कौन कार्रवाई करेगा देख लेंगे कि हम नेताजी के आदमी हैं आपको बता दे कि भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश में ऐसा पहला मामला आया हैं जहां गरीबों के हक को मार कर उचित मूल्य दुकान संचालक अपनी जेब भर रहे है वही जब कुछ लोग इस मामले में पूछ रहे हैं कि पिछले 3 महीने का शक्कर कहां है तो वह सीधे-सीधे बोल रहे हैं कि जहां 27 क्विंटल की जरूरत है वहां शासन द्वारा सिर्फ 6 क्विंटल शक्कर भेजा गया है जिसके वजह से वितरण नहीं किया जा रहा है गांव के युवा राठौर बताते हैं कि वह खुद उचित मूल्य दुकान गतौरा गए हुए थे और उन्होंने पूछा भी कि आप लोग पिछले कई महीनो से शक्कर का वितरण क्यों नहीं कर रहे हैं तब उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ही उचित मूल्य की दुकान पर जितनी मात्रा में शक्कर भेजनी चाहिए थी उतना भेजा ही नहीं गया है जिसकी वजह से वह वितरण नहीं कर पा रहे हैं हालांकि सरकारी अधिकारियों का जवाब इसके जस्ट उलट है वह बताते हैं कि सभी जगह पर शासन के द्वारा वितरण प्रणाली में सुचारू रूप से खाद्य सामग्री भेजी जा रही है अब यहां ऐसा क्यों हो रहा है यह जरूर जांच का विषय है अगर ऐसी लापरवाही किया गया हैं तो उस पर जरूर उचित कार्यवाही किया जाएगा